वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वार्षिक जयंती पर भव्य शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की वार्षिक जयंती पर भव्य शोभा यात्रा महाराणा प्रताप भवन,चेत्तक चौक ,केशव पूरम दिल्ली से बड़े ही धूमधाम से निकली व लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा करते हुए कश्मीरी गेट महाराणा प्रताप बाटिका (कुदेशिया पार्क) पर समाप्त हुई। इसमे बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज व अन्य सभी सभी वर्ग के लोग शामिल हुए। यह भव्य यात्रा समस्त क्षत्रिय राजपूत परिवार तले आयोजित किया गया।
इस भव्य यात्रा के सयोजक राजकुमार भदौरिया ,अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत्त महासभा के दिल्ली प्रदेश ने कहा कि ये समाज हमेशा सदैव ही इस माँ भारती की रक्षा के लिये अपना योगदान देता रहा है। जिस तरह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी ने इस देश को शालीनता से समाज के मान सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया। ये समाज उन्ही परिपाटियों पर चलते हुए भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कृत संकल्प हैं। आज हम सभी ये कृत संकल्प लेते है कि महाराणा प्रताप के आदर्शों को शत शत सैकड़ों वर्षों तक ऐसे ही जीवंत रखेंगे और उनकी भव्य शोभा यात्रा निकलते रहेगी।
आज उन्हे सम्मान की दृष्टि से पहचान महाराणा प्रताप ने ही दिलाई है। इस भव्य शोभा यात्रा मे देश के कई कई राज्यों से क्षत्रिय, राजपूत समाज के कई जाने माने सम्मानित सदस्य उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। हम सब संकल्प लेते है कि यह शोभा यात्रा ऐसे ही निरंतर हजारों वर्षों तक निकलती रहेगी। ये समस्त क्षत्रिय समाज का देश को विश्व गुरु बनाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ का दृढ़ संकल्प है।
भदौरिया ने बताया की यह एक ऐतिहासिक शोभा यात्रा है इसमें सभी मेडिकल सुविधा के लिये एम्बुलेंस के अलावा जगह जगह शर्बत शीतल जल व खाने पीने की भी व्यवस्था की गई। दिल्ली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस का विशेष सहयोग मिला जिसके हम आभारी हैं व धन्यवाद करते है। हमारी शोभा यात्रा पूरी तरह शांति पूर्वक रही कही भी किसी प्रकार की कोई अभद्रता नही की गई। इस भव्य शोभा यात्रा में राधेश्याम सोम, (अध्यक्ष,अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति), राष्ट्रीय करनी सेना, सम्राट पृथ्वी राज चौहान, उदय शेखावत, ललित तोमर, सुरजीत सिंह, चन्दरपाल जी, पवन राजावत व देश के अन्य राज्यों से आये क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment