7.50 लाख का गबन...

गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूूल, चंदर विहार में 7.50 लाख का गबन सामने आया : करतार सिंह

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा सचलित स्कूल गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल मे गत वर्ष के खातों मे लगभग 7.50 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया,यहाँ कम्प्यूटर टीचर जो स्कूल फिस भी एकत्रित करती थी जब उससे जानकारी मांगी तो उसने पूर्व् चेयरमेन पर आरोप लगाया की उन्हे समय समय पर जमा फिस दी गई थी, लेकिन उन्होंने क्या किया इसकी जानकारी नहीं , किसी डर के करण प्रबंधको को नहीं बता सकी।

शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष करतार सिंह चावला ने पत्र दिखा कर प्रेस वार्ता मे बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मांग  कि है जल्दी इसकी जाँच कर गबन का रुपया स्कूल के खातों मे डाला जाये वही उचित कार्यवाही की जाये।सदस्य कमेटी अनूप सिंह घुम्मन ने आरोप लगया की शिकायते ओर भी है जब शिकायत आयी तो जानकारी स्कूल से  मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।हमारी मांग है कि गबन की उचित जाँच हो  ओर,संगत को बताया जाये,नहीं तो  आंदोलन भी किया जायेगा। इस मोके पर जसबीर सिंह पीतम्पूरा,प्रवक्ता भूपेंदर सिंह भी उपस्थित रहे।

Comments