सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण के नए गीत ‘मद्मम मद्मम’ लॉन्च हुआ
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण के नए गीत *मद्मम मद्मम* की लांच पार्टी का आयोजन पीतम पुरा के नेताजी सुभाष पैलेस के पास पैसेफिक माल में स्थित ‘हाउस ऑफ रॉयल स्काई वॉक’ के रूफटॉप डाइनिंग में हुआ। 'मद्धम मद्धम' गाने के लेखक, निर्देशक, नरेंद्र शर्मा ने लॉन्चिंग के उपलक्ष में बताया कि हमने कई कलाकारों को मौका दिया है, नाटकों का निर्देशन भी किया।
हमारे नए गाने 'मद्धम मद्धम' गाने में नए उभरते कलाकारों आशु छाबरा और अभिनेत्री गीतिका शर्मा को मौका दिया जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से गाने को एक ही दिन में रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि उदित नारायण के नए गीत *मद्मम मद्मम* में मेलोडी देखने को मिलेगी। नरेंद्र शर्मा, क्रिएटिव हैड एण्ड स्टाइलिश वर्षा शर्मा, को-प्रोड्यूसर राकेश वर्मा तथा ब्रैंड एम्बसेंडर व्रंजान शर्मा हैं। गीत एक्टर आशु छाबड़ा और एक्टर्स याशिका शर्मा ने अपने अनुभवों में बताया कि हमने पूरी ईमानदारी से काम किया अब जनता को पसंद आना चाहिए। आगे हम अन्य प्रोजेक्ट में भी काम कर रहे हैं।
addComments
Post a Comment