मजदूर दिवस...

मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर मजदूरों को किया सम्मानित : खोसला

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। सुखमनी सेवा ट्रस्ट द्वारा आज झिलमिल इंडस्ट्री एरिया फैक्ट्री में जाकर तकरीबन 20 मजदूरों को किया सम्मानित।जिसमें भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला भी मौजूद थे जिन्होंने बताया कि मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर मजदूरों को कुछ खाद्य सामग्री और ट्रस्ट की ओर से लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया और कहा कि मजदूर और मालिक का रिश्ता नाखूनों के साथ मांस जैसा होता है दोनों एक दूसरे के बिना किसी काम के नहीं मजदूरों को भी यूनियन के पदाधिकारियों कि ज्यादा नहीं सुननी चाहिए क्योंकि वह सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं ना मालिक का और ना मजदूर का फायदा।

सम्मान समारोह में उपस्थित 'सुखमनी सेवा ट्रस्ट' की अध्यक्षा रोशनी रहेजा, उपाध्यक्षा मंजू चौधरी व मीडिया इंचार्ज सोनिया नागपाल, गोपाल खंडेलवाल मौजूद रहें। यह सारी व्यवस्था भूपेश दीक्षित और गुप्ताजी ने मिलकर करवाई। राजू रहेजा ने मजदूरों को सम्मानित किया और कुछ युवक-युवतियों ने भी मजदूरों को सम्मानित किया। भाई नदीम का भी पूरा सहयोग रहा जिसे देखकर सभी मजदूर काफी प्रसन्न हुए।रोशनी जी ने कहा कि करोना के समय से मालिकों ने मजदूरों को कुछ ना कुछ देते रहे हैं व मजदूरों का योगदान भी मालिकों के प्रति ज्यादातर अच्छा रहा और आगे भी ऐसा रहेगा।

Comments