पहलवानों के धरने...

पहलवानों के धरने में शामिल हुई दिल्ली ग्राम विकास पंचायत 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को अपना पूर्ण समर्थन देने  दिल्ली ग्राम विकास पंचायत के सैकड़ों पदाधिकारी जंतर मंतर पहुंचे। पंचायत के लोगों ने धरना स्थल पर नारेबाजी कर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की आवाज उठाई। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली ग्राम विकास पंचायत के अध्यक्ष शांति स्वरूप ने कहा कि, दिल्ली के तमाम गांव के निवासी आंदोलन कर रहे पहलवानों की मांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े। उन्होंने कहा कि, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा उस वक्त खोखला साबित होता है जब प्रधानमंत्री और भाजपा के तमाम नेता सड़कों पर बैठे महिला पहलवानों की जायज मांगों को अनदेखा कर देते हैं।

शांति स्वरूप ने कहा कि, किसानों की बेटियों ने कुश्ती में देश का मान सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने भी कई कार्यक्रमों में उनकी सराहना करते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई। मगर सवाल यह है कि, आज वही महिला पहलवान अपने साथ हुए शोषण व दुर्व्यवहार की शिकायत को लेकर सड़कों पर बैठने को मजबूर है। दिल्ली ग्राम विकास पंचायत महिला पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के प्रत्येक गांव में पंचायत कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने यह मांग भी रखी की केंद्र सरकार को जल्द ही बृजभूषण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर महिला पहलवानों को न्याय दिलवाना चाहिए। शांति स्वरूप ने कहा कि, केंद्र सरकार में कई महिला मंत्री शामिल है मगर अफसोस की बात यह है कि महिला पहलवानों के साथ कोई भी महिला नेता खड़ी नजर नहीं आ रही है।

इस मौके पर धर्मराज पवार, राजकुमार सांगवान हैवीवेट बॉक्सर, सोनू अहलावत, दुष्यंत टोकस, नरवीर यादव, चौधरी मीर सिंह, अशोक सोलंकी, तिलोक पहलवान, हिरेण टोकस, मास्टर रामचंद्र, रामनिवास, ईश्वर सिंह, अरुण मलिक, शमीम, रमेश, नवीन, अशोक बसोया, राहुल शर्मा, परमानंद पम्मी, रामरतन सैनी और रामवीर आदि मौजूद रहे।

Comments