डायरेक्ट सेलिंग नाउ ने किया बेस्ट सेलर्स अवार्ड से सम्मानित
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। विश्व स्तर् पर डाइरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग आज हर वर्ग के लिए वरदान बन गई हैं। मार्केटिंग के साथ जुड़ कर आज लाखो लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं।डाइरेक्ट मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़ी।कंपनियों मे एग्जेकूटीवो को बेस्ट से बेस्ट नेट वर्किंग अवार्ड से सम्मानित किया गया इस मौके पर अभिनेत्री मेंटोर, मंदिरा बेदी पूर्व रिट अधिकारी हेम पांडे,आदि उपस्थित रहे।
डायरेक्ट सेलिंग नाव की सीइओ यामिनी शर्मा ने बताया की डायरेक्ट मार्केटिंग सेलिंग एक बहुत बड़ा नेटवर्क व्यापार हैं। इसके साथ आज करोड़ो लोग जुड़ कर अपना व्यापार भी कर रहे हैं, वही दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। इसमे किसी भी तरह की शिक्षा की जरूरत भी नहीं केवल थोड़ी जानकारी ओर अच्छा व्यवहार जरूरी है।आज दूसरा अवार्ड समारोह है जिसमे पूरे देश के अलावा विदेशो से भी लोग आये है।हमे खुशी हो रही हैं की उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हे समानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित मंदिरा बेदी ने कहा कि सकारात्मक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर मुझे खुशी हो रही हैं, आज नेटवर्क मार्केटिंग सम्मान का व्यापार बन गया हैं जिसमे करोड़ो लोगो को कंपनिया रोजगार के साथ आत्मनिर्भर भी बना रही है।उन्हे समानित करते हुए खुशी हो रही है।
पूर्व आई ए एस रिट हेम पांडये ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए बताया की तरह तरह से एक समय इस उद्योग पर संकट के बादल आएं थे ,तभी केंद्र सरकार ने विचार किया ओर डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग नेटवर्क को स्थापित उद्द्योग का दर्जा मिला, आज उन्हे अवार्ड देकर खुशी की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर रियल आर्ट पिक्चर, प्राई ट्रेवलस का भी सहयोग रहा। प्रोफ़ेसर के एन मार्कवटिंग गुरु, डी एक्स एन मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ, जाकिर हुसैन डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के निर्माता को भी सम्मानित किया गया।
addComments
Post a Comment