शोषण के खिलाफ...

अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी शोषण के खिलाफ करना पड़ रहा है प्रदर्शन : फौजिया खान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दुनिया के बड़े-बड़े अखाड़ों में विरोधी पहलवानों को धूल चटा कर मेडल जीतने वाले देश के मान-सम्मान और अभिमान बढ़ाने वाले पहलवान इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हे अपने साथ हुए अन्याय के लिए करना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन।बड़े अफ़सोस की बात यह, यह कहना था राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी की महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा व राज्य सभा सांसद  श्रीमती फोजिया खान का ,फौजिया खान अपनी टीम के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों जिन्होने देश के लिये  काई पदक् जीत कर देश का नाम रोशन किया उनसे मिलने जंतर मंतर पहुंची।

उन्होंने कहा की भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई संगीन आरोप लगे हैं। इनकी मांग है की कुश्ती संघ के अध्यक्ष को पद से हटाया जाए उनके खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही हो। बता दे कि महिला पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच की मांग कर रहे हैं। जब सरकार ने नहीं सूनी तब मान्य सर्वोच्च न्यायालय मे गुहार लगायी जिस पर संज्ञान लिया।

राष्ट्रीय महासचिव एवं एनसीपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सीमा मलिक ने कहा कि दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले देश के इन पहलवान बेटे बेटियों को न्याय के लिए जंतर मंतर पर अनशन करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मैं सरकार से मांग करती हूं कि सरकार जल्द से जल्द इन पहलवानों की मांग पर अमल करें और इन्हें न्याय दिलाएं। राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव इंदु सिंह, एनसीपी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव शहनाज़ कंबर एवं एनसीपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रूही सलीम शामिल थीं।

Comments