रामनगर बीजेपी निगम पार्षद की भूख हड़ताल पर आप का जवाब : श्री मावर, विधायक प्रतिनिधि आप
राज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले चांदनी चौक लोकसभा के बल्लीमारान विधानसभा में रामनगर वॉर्ड के भाजपा निगम पार्षद, श्री कमल बागड़ी द्वारा रामनगर क्षेत्र में हों रही पानी की समस्या पर एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे थे और आप पर गंभीर आरोप लगाऐ थे उन्ही सब सवालों को लेकर "पब्लिक की शताब्दी" हिन्दी समाचार पर की टीम ने क्षेत्रीय विधायक श्री इमरान हुसैन, आम आदमी पार्टी से कार्यालय मेँ सम्पर्क कर जबाव लेने की कोशिश की जिसपर विधायक प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र महावर ने बताया कि वह रामनगर मेँ मनोनीत निगम पार्षद एवं डिप्टी चेयरमैन सिटी एसपीजोन रह चुके है और एमसीडी चुनाव 2022 मेँ खड़े हुए थे वो अलग बात है की रामनगर वॉर्ड मेँ सफलता नहीं मिली।
श्री मावर ने आगे कहा की वह और उनकी टीम रामनगर वॉर्ड मेँ पिछले 10 सालों से निरंतर सुधार कार्य कर रहें है और बताया की यहाँ रहने वाले वोटर लगभग 59000 हजार से ज्यादा है परन्तु यहाँ रहने वालों की संख्या 4 लाख से साढ़े 4लाख है जों की दिल्ली जल बोर्ड की मदद से यहां पूरे क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं और जहां पीने का पानी नहीं पहुंच पाता वहां बोरिंग - बोरवेल द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने रामनगर क्षेत्र में किये गए कार्यों को रिकॉर्ड अनुसार बताया काफी काम हों चुके है और कुछ काम चल रहें है। उन्होंने बताया कि करीब 12 बोरिंग अभी बाकी है जो कि आने वाले समय में जल्द से जल्द कराई जाएंगी। सवाल के जबाव मे विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र मावर ने यह भी कहा कि मेरे लिए सब लोग एक समान है मेरा वार्ड गंगा - जमुना की तहजीब है उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए कोई भी व्यक्ति आ सकता है मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे सातों दिन खुले रहते हैं। साथ ही कहा की कोई भी व्यक्ति मेरे ऑफिस में मुझसे या ऑफिस स्टाफ से किसी भी प्रकार की कोई समस्या लेकर आता है उस समस्या के समाधान के लिए जों भी प्रयास है हम करते है और समस्या का समाधान जितना जल्दी हों कराने का प्रयास करते है।
एक विशेष समुदाय वाले सवाल के जबाव में श्री मावर ने कहा, की हमारे पास कोई ऐसी जादू की छड़ी नहीं है जिससे हम एक जगह का पानी बंद कर दे और दूसरी जगह का पानी चालू कर सकें उन्होंने कहा कि पानी किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं पानी सब की जरूरत है और सबको दिया जाएगा और इस पानी का लाभ सब तक पहुंचाया जाएगा। हमारी टीम को श्री मावर ने कहा की यहाँ भारतीय जनता पार्टी से सांसद बड़े भाई डॉ. हर्ष वर्धन जी है उनसे पूछे की पिछले 8 से 10 सालों मेँ उन्होंने कितना फंड रामनगर की जनता के विकास कार्यों पर खर्च किया और पिछली बार यहाँ कांग्रेस से निगम पार्षद सुलक्षणा सिन्नधी रही उन्होंने कितना फंड खर्च किया। श्री मावर ने आगे कहा की रामनगर वॉर्ड मेँ जों भी विकास कार्य हों रहें है वह आम आदमी पार्टी से विधायक जनाब इमरान हुसैन साहब के द्वारा ही हों रहें है। श्री मावर ने कहा की यहाँ रामनगर वॉर्ड से भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद मेरे छोटे भाई कमल बागड़ी जों मेरे भी निगम पार्षद है उन्हें इलाके की पूरी जानकारी ना होना और भूख हड़ताल करना यह गलत है।
श्री मावर ने कहा की रामनगर वॉर्ड मेँ जों भी दिल्ली सरकार के काम है जों नहीं हुए या छूठ गये है उनके बारे में वह मेरे ऑफिस मेँ बतायें सभी काम किये जायेंगे वैसे भी आप पार्टी के कार्यकर्त्ता और मेँ विधायक प्रतिनिधि होने के नाते इलाके मेँ निरंतर दौरा करता हूँ और जों समस्या होती है उसका समाधान कराने की पूरी कोशिस करता हूँ। श्री मावर ने पैंशन और राशन के सवाल के जबाव मे जानकारी दी की केंद्र सरकार की ओर से जितना कोटा दिल्ली के लिए दिया जाता है उस हिसाब से लोगों को दिया जा रहा है और राशन कार्ड ऑनलाइन बनते हैं जैसे जैसे नंबर आता है वैसे वैसे राशन कार्ड बनते रहते हैं। श्री मावर ने आगे कहा की रामनगर की पानी के समस्याओं पर जितना काम आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार में मंत्री हमारे विधायक इमरान हुसैन साहब ने किया है उतना काम कभी किसी ने नहीं किया। दिल्ली जल बोर्ड निरंतर कार्य कर रहा है और मेँ विधायक प्रतिनिधि होने के नाते रोज निरंतर इलाके का दौरा करता रहता हूँ और कोई भी समस्या हों तो उसके समाधान के लिए प्रयासरत रहता हूँ।
अंत में विधायक प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र मावर ने भारतीय जनता पार्टी से क्षेत्रीय निगम पार्षद श्री कमल बागड़ी एवं सांसद श्री हर्ष वर्धन और पूर्व निगम पार्षद श्रीमति सुलक्षणा सिन्नधी कांग्रेस को आमंत्रित किया कि वह उनके साथ रामनगर वॉर्ड का दौरा करें और बताये की कहाँ आम आदमी पार्टी से विधायक जनाब इमरान हुसैन ने काम नहीं किया हमारे सभी विकास कार्य देखें और भाजपा सांसद, निगम पार्षद और पूर्व निगम पार्षद कांग्रेस अपना खर्च किया फंड का ब्यौरा रामनगर वॉर्ड की जनता को दिखाएँ - देखें और चेक करें साथ ही श्री मावर ने कहा की मेरे साथ क्षेत्र का दौरा करें मेँ आमंत्रित करता हूँ मीडिया टीम "पब्लिक की शताब्दी " हिन्दी समाचार पर और ऑनलाइन यूट्यूब चैनल की टीम के माध्यम से मेरे साथ क्षेत्र का दौरा करें सच्चाई रामनगर क्षेत्र की जनता के सामने आ जाएगी।
addComments
Post a Comment