महिला महाविद्यालय...

श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई का 'वार्षिकोत्सव'' का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के वार्षिकोत्सव ' वारियर -23 ' का सफल आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली तथा अन्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले पैंतीस से ज्यादा महाविद्यालयों के कैडेट्स ने भाग लेकर देश तथा समाज के प्रति अपने जोश तथा जज्बे का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ड्रिल, क्वार्टर गार्ड, रस्साकशी, भाषण, फ़ोटोग्राफी तथा सामूहिक नृत्य जैसे एकल तथा सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली डायरेक्टरेट के अपर एनसीसी महानिदेशक संजय पी विश्वासराव, विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल अब्दुल हमीद खान तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना शर्मा की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के समापन तथा पुरस्कार वितरण सत्र में ब्रिगेडियर देवाशीष चौधरी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य रहा। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा, प्रज्ञा तथा अलीशा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की संरक्षिका डॉ. प्रभा राणा, इकाई के संयोजक शशांक सिंह, तनु, महिमा, मीमांशा, पलक, मुस्कान, गायत्री, साक्षी तथा परिभाषा तथा अन्य कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments