सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपने कार्यकारणी का करेगी विस्तार
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी। नई दिल्ली में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली रीजन के प्रेसिडेंट अशोक लालवानी जी ने अपने निवास स्थान पर मीटिंग बुलाई जिसमें वाइस प्रेसिडेंट एनसीआर श्याम अंबवानी, जे.सी जुरानी, जनरल सेक्रेट्री नरेश बेलानी, ट्रेजर जगदीश नागरानी, कोऑर्डिनेटर अशोक मखीजा जी की उपस्थिति में एग्जीक्यूटिव कमेटी का विस्तार के लिए कई माननीय व कर्मठ लोगों को सिंधी काउंसिल दिल्ली रीजन में उनकी सिंधुयत की सेवा के लिए जोड़ा. मुख्य व्यक्ति के रूप में विजय इसरानी जी, मोहित रामानी जी, हरीश ककवानी जी, कमल टेकचंदानी जी, ओम कुकरेजा जी, शंकर शहजाद पुरी जी, कैलाश रोचलानी जी, मुरलीधर बलानी जी, गोविंद वनवानी जी, कमल टेकचंदानी जी, राज ममतानी जी, पंकज भांभानी जी, मनोज हॉटचंदानी जी, भीषम दलवाणी जी, देव कुमार दलवानी जी, डॉक्टर जगदीश भाटिया जी मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment