एनुअल डीलर्स मीट...

स्टेटफील्ड इक्विपमेंट्स ने किया "एनुअल डीलर्स मीट" का आयोजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली के पांच तारा होटल में स्टेटफील्ड इक्विपमेंट्स पुणे द्वारा आयोजित एक " एनुअल मीट डीलर बोनाजा" कार्यक्रम में उत्तर भारत के सभी डीलर्स को सम्मानित किया गया। जिसका गठन स्टेटफील्ड कंपनी के रीजनल मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने किया, जिसमे कंपनी के यूपी और उत्तराखंड के अधिकृत डीलर रावत एंटरप्राइजेंस कोटद्वार ने लगातार चौथी बार उत्तर भारत से "बेस्ट डीलर" का खिताब जीता। मीडिया से बातचीत करते हुए रावत एंटरप्राइजस के मालिक अनूप रावत ने बहुत खुशी जाहिर की और मुख्य रूप से स्टेटफील्ड के नॉर्थ हेड प्रवीण श्रीवास्तव एवं पूरी स्टेटफील्ड टीम का हार्दिक धन्यवाद दिया।

मीडिया से बात करते हुए प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया की स्टेटफील्ड इक्विपमेंट्स पुणे इस वर्ष अपने 50वर्ष पुरे करने जा रही है जो की हम सब के लिए बहुत गर्व की बात है। इसके साथ ही श्रीवास्तव जी ने बताया उनकी कंपनी ने अल्फा मॉडल की डिजीटल सीरीज की पाउडर कोटिंग गन को मार्केट में फुल फ्लेज ले आए है जिसका लाभ उनके कस्टमर्स और उनकी कंपनी को मिलेगा। जिससे वो पाउडर कोटिंग की फील्ड में ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर बढ़ा सकते है।

इस मौके पर कंपनी के जी एम देवदत्त गवांडे ने अपना अनुभव सभी डीलर्स से सांझा किया। सैनिटेक इंजिनियर्स के रविंदर सैनी डीलर पंजाब,हिमाचल और जम्मू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जे एस एंटरप्राइजेज के जे एस सिंह डीलर दिल्ली न सी आर और हिमाचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा बालाजी संगम दिल्ली, धीरज एंटरप्राइजेस गाजियाबाद और एस के एंटरप्राइजेंस जयपुर को प्रशंसा पुरस्कार से नवाजा गया।

इस मौके पर सचिन शर्मा सेल्स इंजीनियर स्टेटफील्ड, वेदप्रकाश रावत इंजीनियर रावत एंटरप्राइजेस , अभिषेक इंजीनियर रावत एंटरप्राइजेस, धीरज तालान, जे एस सिंह, रविंदर सैनी, रामकिशुन भगत, संगम भगत आदि मौजूद रहे।

Comments