क्रेता-विक्रेता...

ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया ने क्रेता-विक्रेता बैठक का किया आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया ने यूपीपीआरओ के साथ मिलकर लखनऊ में क्रेता-विक्रेता बैठक का सफल आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य वॉलमार्ट फाउंडेशन जैसे प्रसिद्ध दाता के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में 58,000 छोटे और सीमांत किसानों को कवर करने वाले 100 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए विपणन अवसरों को मजबूत करना था। इस आयोजन ने एफपीओ के साथ व्यापार के अवसरों का पता लगाने और सुविधा प्रदान करने के लिए 100 से अधिक एफपीओ और 20 प्रतिष्ठित खरीदारों/मार्केटप्लेस अभिनेताओं, बैंकरों, एनबीएफसी, बीमा सेवा प्रदाताओं, रसद प्रदाताओं आदि के प्रतिनिधियों को एक साथ लाना है। इसमें सरकारी विभागों, शीर्ष वित्तीय संस्थानों, एग्री-टेक फर्मों और प्रचार करने वाली संस्थाओं ने अपना पूरा सहयोग दिया।

ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के कार्यक्रम उत्कृष्टता निदेशक अरब्धा दास और ग्रामीण फाउंडेशन के परियोजना निदेशक रजनीकांत प्रसाद ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। नितिन श्रीवास्तव, अनीता यादव, रूपाली अवाडे, नेहा सिंह, महफूज आलम, सृष्टि झा और महक नय्यर की ग्रामीण टीम ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। यूपीपीआरओ का प्रतिनिधित्व रमेश मिश्रा, राजेश वर्मा और बलदेव शुक्ला ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड श्री एसके डोरा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, आईएएस, अपर मुख्य सचिव, कृषि, उत्तर प्रदेश सरकार, थे। उनके साथ डॉ. पंकज त्रिपाठी, निदेशक, राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, डॉ. जितेन्द्र सिंह तोमर, एमडी, यूपी राज्य बीज विकास निगम, डॉ. आरके सिंह, संयुक्त-निदेशक, दलहन ब्यूरो, एफपीओ नोडल, यूपी डॉ. मुकेश गौतम पूर्व निदेशक, कृषि और सलाहकार विश्व बैंक और डॉ. बिष्णु प्रताप सिंह, पूर्व कृषि निदेशक, सलाहकार, विश्व बैंक ने इन विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए।

डॉ. मुकेश गौतम ने मार्केट लिंकेज पर सत्र का संचालन किया। इस कार्यक्रम में देहात, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, आईटीसी, इफको, एग्रीकार्ट, सोमनाथ एक्सपोर्ट्स, बायर क्रॉप साइंस, मंडी वन, सिंजेंटा, धानुका, पीआई उद्योग, एडवांटा, यूपीएल और नागार्जुन फर्टिलाइजर्स आदि जैसे मार्केटप्लेस एक्टर्स मौजूद थे। वित्तीय संपर्क सत्र पर सत्र को श्री साईप्रसाद सोमयाजुला, (ग्रुप हेड-समुन्नति एग्री इनोवेशन लैब्स), श्री जयवीर सिंह, (मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा), श्री नीरज लाल, (प्रबंधक, अनन्या) श्री पुनीत कुमार राय, प्रबंधक, आर्यधन और श्री राज शेखर (बीडीएम, नैबकिसान) शामिल रहे।

छोटे और सीमांत किसानों के लिए विपणन के अवसरों को बढ़ावा देने और एफपीओ के लिए व्यापार को सुविधाजनक बनाने में यह बैठक सफल साबित हुई। इस कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और ग्रामीण फाउंडेशन भविष्य में एफपीओ को समर्थन और सशक्तिकरण जारी रखने की उम्मीद करता है।

Comments