पटेल नगर एसडीएम...

पटेल नगर एसडीएम आदित्य को दी ऐतिहासिक घड़ी : खोसला

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर संयोजक राजीव जोली खोसला ने पटेल नगर एसडीएम आदित्य संगोत्र को 14 क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली ऐतिहासिक घड़ी देते हुए उनसे मुलाकात की। आदित्य जी की पहली पोस्टिंग पटेल नगर एसडीएम के रूप में हुई आप उधमपुर से रहने वाले हैं उधमपुर के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया के आदेश अनुसार एसडीएम साहब का स्वागत करने पहुंचे और ऐतिहासिक घड़ी उन्हें भेंट की व जी20 के आगाज के लिए दिल्ली के सभी लाल बत्ती से किन्नरों को हटाया जा रहा है व गिरफ्तार किया जा रहा है इनके समक्ष बात रखी आपने बताया कि हमने किन्नर समाज के लिए काफी कार्य किए सरकारी तौर पर जिसका लाभ सभी किन्नरों को नहीं मिल पाया किन्नर समाज की अध्यक्षा सीता भारद्वाज जो किन्नर भारती संस्था चला रही है शीघ्र ही किन्नर समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ दोबारा आपसे मुलाकात की जाएगी।

खोसला ने बताया कि आदित्य जी का कार्य करने का व्यवहार बहुत ही अच्छा है वा पूछताछ के दौरान आरोपी से भी बड़े ही सहज ढंग से बात कर रहे थे वा उन्हें पूरी जानकारी दे रहे थे कि आप इस पर किस प्रकार आगे अपना बचाव करें देख कर बहुत अच्छा लगा आदरणीय आदित्य जी 5 अप्रैल को ही अपना कार्यभार संभाला व उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार के युवा कार्यभार संभाल कर भारत को  विश्व गुरु बनाने में सक्षम हो सकते हैं आज भारत की जनता को जागरूक करने वाले बहुत कम अधिकारी है जनता को ज्ञान का अभाव है खोसला ने एसडीएम साहब से कहा जनहित में हमारी जहां जरूरत हो हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Comments