जागो पार्टी...

जागो पार्टी ने सिरसा-कालका से पूछे 10 सवाल

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा दिल्ली फतेह दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान दिए गए ब्यानों पर जागो पार्टी ने सवाल उठाया है। जागो पार्टी के मुख्य महासचिव डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने मीडिया को जारी ब्यान में बताया है कि सिरसा-कालका जोड़ी ने कल लाल किले से कहा था कि "सिख गुलाम नहीं हैं, जो सिखों को गुलाम बताते हैं वो मानसिक रूप से बीमार हैं।" डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने कहा सरकारों द्वारा सिखों के साथ किए जा रहे भेदभाव और सिखों के हकों की बात करने वालों को सिरसा-कालका द्वारा मानसिक रूप से बीमार बताना सच्चाई से मुंह मोड़ने जैसा है। डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने दोनों नेताओं से 10 सवालों के जवाब मांगते हुए सिरसा-कालका को इन 10 सवालों के जवाब मीडिया को जारी करने की चुनौती दी है।

डॉ. परमिंदर पाल सिंह ने पूछा है कि अगर सिख 'गुलाम' नहीं हैं तो फिर बंदी सिंघों को रिहा क्यों नहीं किया जा रहा ? प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सिख बच्चों की कृपाण क्यों उतारवाई जा रही हैं? गुरुद्वारा ज्ञान गोदरी साहिब और गुरुद्वारा डांगमार साहिब सिखों को क्यों नहीं सौंपे जा रहे ? छोटे-मोटे मुद्दों पर सिखों पर यू.ऐ.पी.ऐ. और एन.एस.ए. क्यों लगाया जाता है? सिख कैदियों की दया याचिकाओं पर राष्ट्रपति दस साल बाद भी फैसला क्यों नहीं लेते? सिखों के सोशल मीडिया अकाउंट क्यों बंद किए जा रहे हैं? 1984 के हत्यारे जगदीश टाइटलर और कमलनाथ खुले क्यों घूम रहे हैं? डेरा सिरसा प्रमुख को बार-बार पैरोल क्यों मिल रही है? शिरोमणी कमेटी को क्यों तोड़ा गया है? हरियाणा को पंजाब का पानी देने के लिए पर्दे के पीछे केंद्र सरकार क्यों प्रयासरत है?

Comments