दिल्ली को घोटाले की राजधानी बनाने का सच पहुंचायेंगे : चौ0 अनिल कुमार
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने भ्रष्ट मंत्रियों की ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के हर नुक्कड़ चौराहे पर केजरीवाल के जेल में बंद भ्रष्ट मंत्रियों के पोस्टर लगाएगी तथा घर-घर जाकर उनके कारनामों से जनता को अवगत कराएगी कि कैसे उन्होंने दिल्ली को घोटाले की राजधानी बना दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सभी नेताओं से विचार विमर्श कर इसकी रूप रेखा तैयार कर रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर लगाए गए कांग्रेस के सभी आरोप सही साबित हो रहे हैं जिसके कारण केजरीवाल के मंत्रियों को जेल से इस्तीफा लिखना पड़ रहा है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल को गद्दी छोड़ दिल्ली के घर-घर जाकर माफी माँगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आज दिल्ली में जनलोकपाल होता तो केजरीवाल की पूरी कैबिनेट जेल में होती। उन्होंने कहा कि मीडिया में चर्चा है कि केजरीवाल दो शराब घोटाले सहित तमाम घोटाले में सम्मिलित मंत्रियों से इस्तीफा लेने के बाद, शराब घोटाले में शामिल दो ऐसे विधायकों को मंत्री पद पर सुशोभित कर रहे है, जिनके उपर शराब घोटाले में ही गंभीर आरोप है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने विशाल प्रदर्शन कर केजरीवाल को गद्दी छोड़ने की माँग रखी है, अगर केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से
addComments
Post a Comment