नेफ्रोप्‍लस...

नेफ्रोप्‍लस ने ‘इंडियन डायलिसिस ओलम्पियाड 2023' का किया आयोजन

पब्लिक की शताब्दी
नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े डायलिसिस नेटवर्क और भारत में डायलिसिस केयर को नई परिभाषा देने में सबसे आगे 'नेफ्रोप्‍लस' ने दुनिया के एकमात्र और सबसे प्रतीक्षित डायलिसिस पेशेंट प्रोग्राम ‘इंडियन डायलिसिस ओलम्पियाड 2023’ के पिछले संस्‍करणों की शानदार सफलता के बाद इसका 4वां संस्‍करण दिल्‍ली में आयोजित किया। ओलम्पिक-स्‍टाइल में पूरे दिन के लिये इस बड़े राष्‍ट्रीय आयोजन की  मेजबानी केवल डायलिसिस के मरीजों ने विभिन्न खेलो में भागीदारी की ।

यह एक उत्‍साही डायलिसिस कम्‍युनिटी बनाने के लिये नेफ्रोप्‍लस की एक  पहल है, जो कि किडनी फेलियर जैसी गंभीर स्थिति का पता चलने के बाद मरीजों में #WillToWin को लौटाती है। नेफ्रोप्लस के खेल आयोजन में मुख्य रूप से डायलिसिस मरीजों का उत्साह वर्धन करने के लिए भारत के मशहूर फ्रीस्‍टाइल पहलवान, ओलम्पिक कांस्‍य पदक विजेता और वर्ल्‍ड रेसलिंग चैम्पियनशिप्‍स में चार बार के विजेता श्री बजरंग पुनिया  इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

इंडियन डायलिसिस ओलम्पियाड नेफ्रोप्‍लस का मरीजों के लिए खेल और मनोरंजन से भरपूर इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्‍केटबॉल, साइकलिंग, मैराथन, आदि खेलो का किया गया वही, विजेताओं को पुरस्‍कार में स्‍वर्ण, रजत और कांस्‍य पदक दिये गये। मुख्य अथिति अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी बजरंग पूनिया ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि में इन खेलो का हिस्सा बना ,और नेप्रोप्लस जो ऐसे मरीजों का  उत्साहवर्धन कर  उनके जीवन में नया अनुभव ला रहे हैं उनको बधाई उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए नेप्रोप्ल्स को बधाई।

नेफ्रोप्‍लस के संस्‍थापक एवं सीईओ विक्रम वुप्‍पाला ने कहा, “गतिशीलता ही औषधी है’, यह बात तब तक सच रहती है, जब तक कि आपको किडनी में समस्‍याएं न हों। किडनी में समस्‍या होने पर लंबे समय तक डायलिसिस केयर करवाने में शारीरिक गतिविधियों पर कई तरह की रोक लग जाती है। इंडियन डायलिसिस ओलम्पियाड डायलिसिस के मरीजों को अपनी स्थिति से बेहतर जीने और उत्‍साही जीवन जीने के लिये प्रोत्‍साहित करने के लिये इस आयोजन में मरीजों की बड़ी भागीदारी हमें सामुदायिक जुड़ाव की कई अन्‍य गतिविधियों के लिये प्रेरित करती है,वही, हमारी नजर में वे सभी विजेता है।”

Comments