पंजाब में...

पंजाब में मान सरकार पूरी तरह विफल हो गई है : सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। भगवंत मान सरकार आज हर मोर्चे पर विफल रही है और लोगों को भटकाने के लिए पंजाब में आतंक का माहौल बना रही है, ये विचार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व दिल्ली से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष स. परमजीत सिंह सरना ने दिए। सिख उपदेशक भाई अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की आ रही खबरों के संबंध में उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह ने पूर्व की भांति खालसा वाहन के माध्यम से हजारों युवाओं को अमृत पिलाया था और युवाओं को चिट्टा जैसे नशे से दूर कर गुरु घर ने जोड़ा जा रहा है। ऐसे सिख उपदेशक की गिरफ्तारी से पंजाब के लोगों खासकर सिख नौजवानों में रोष पैदा होगा।

सरना ने कहा कि एक तरफ जेलों में बैठे खतरनाक गैंगस्टर हर दिन राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से इंटरव्यू देकर कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। दिन में 6-6 साल के बच्चों की सरेआम हत्या की जा रही है, लेकिन पंजाब सरकार ने इन अपराधों पर लगाम लगाने के बजाय केंद्रीय पुलिस बलों और पंजाब पुलिस के पूरे लाम लश्कर के साथ 90, 91 का भयानक मंजर पुनः दोहराने का काम किया है। श्री सरना ने कहा कि 21वीं सदी में पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर पंजाब की जनता पर अघोषित आपातकाल लगाकर लोगों के मूल अधिकारों को कुचला गया है जिसे पंजाब के समझदार लोग कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। .श्री सरना ने कहा कि पंजाब सरकार को श्री अमृतपाल सिंह पर यूएपीए और रासुका आदि धाराएं लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इस धारा को लगाने का मतलब होगा कि पंजाब सरकार सिख युवाओं को केंद्रीय एजेंसियों के रहमोकरम पर छोड़ देना चाहती हैं।

Comments