वेजलेे क्वालिटी फूड स्टॉल को फूड मेले में मिला गोल्डन अवार्ड
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। सोया से बने अपने स्वाद और लाजवाब मसालों के लिए मशहूर वेजलेे क्वालिटी फूड स्टॉल को इस बार प्रगति मैदान में लगे फूड मेले में बेहतरीन शाकाहारी सोया खानों के लिए गोल्डन अवार्ड मिला।
वेजले क्वालिटी सोया फूड के सीईओ अमित गोयल ने गोल्डन अवार्ड मिलने पर अपनी सभी टीम की कामयाबी बताया,और लोगो का मिलता भरपूर प्यार। अमित गोयल ने बताया कि हमारा मकसद केवल लोगो को शाकाहारी स्वाद देना,लोगो को हमारे खाने में शाकाहारी में मांसाहारी भोजन ,मसालों का स्वाद मिलता है। हमारा मकसद है देश में शाकाहार को बड़ावा देना। हम लगातार प्रगति मैदान में लगने वाले फूड मेले में अपनी नई नई वेरायटी लेकर आते है, इस बार हम चाप ग्रिल, सोया कतली लाए हैं जो यहाँ लोगों को काफी पसंद आ रहा है।उन्होंने बताया कि हमारे सभी आयटम पूरी तरह पौष्टिकता से भरपूर, होते है,हमारे खुद के बनाए मसालों का प्रयोग करते हैं,हमने होटलों वालो के लिए भी कई आयटम रखे हैं उन्हें हम खुद सिखाते हैं पहले। हमने स्वाद से कभी समझोता नही किया।
addComments
Post a Comment