एशियन पैकेजिंग कांग्रेस...

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग ने किया एशियन पैकेजिंग कांग्रेस का आयोजन 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। आज के समय में जब पैकेजिंग इंडस्ट्री को स्थिरता, प्रॉडक्ट की सुरक्षा और बढ़ती लागत की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ठीक उसी समय में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) ने एशियन पैकेजिंग कांग्रेस (एपीसी) के दो दिन के सेमिनार का आयोजन किया। एशियन पैकेजिंग कांग्रेस के सेमिनार में इंटरनेशनल मार्केट के लिए पैकेजिंग मटीरियल की क्रियाशील विशेषताओं को अपग्रेड करने और स्थिरता के लिए रोडमैप पर मंथन किया गया। इस सेमिनार में एक ही छत के नीचे इंडस्ट्री के दिग्गजों, हितधारकों और नीति निर्माताओं की गरिमामयी उपस्थिति देखी गई। 

एशियन पैकेजिंग कांग्रेस ने उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तरह-तरह के पैकेजिंग मटीरियल, कन्वर्जन तकनीक, ऑटोमेशन के साथ पैकेजिंग मशीनरी के क्षेत्र में चल रहे आधुनिक ट्रेंड्स और तकनीक को उभारा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आईओसीएल के पेट्रोकेमिकल डिविजन के कार्यकारी निदेशक - अरविंदर सिंह साहनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम में आईआईपी के निदेशक - आर.पी. मिश्रा, आईआईपी के उपाध्यक्ष- एनएलएन राजू, एपीसी की सचिव मिस पात्रा मनीसिन और दिल्ली में आईआईपी की चेयरपर्सन मिस रेशमा खान भी मौजूद रही।

देश की अर्थव्यवस्था के विकास में पैकेजिंग की प्रमुख भूमिका को ध्यान में रखते हुए कान्फ्रेंस की थीम पैकेजिंग : 3 एस (सुरक्षित, सिक्योर, स्थायी) रखी गई थी। देश का आर्थिक विकास पैकेजिंग इंडस्ट्री से काफी हद तक प्रभावित है क्योंकि पैकेजिंग मटीरियल के कच्चे माल का उत्पादन देश में बहुत होता है। पैकेजिंग के विभिन्न रूपों में कन्वर्जन भी यहां देखा गया। नई-नई पैकेजिंग मशीनरी की मदद से उपयोगकर्ता इंडस्ट्रीज अलग-अलग रूपों में पैकेजिंग करती है। 

दो दिन की कांग्रेस में सुरक्षित ढंग से पैकेजिंग के ट्रेंड और इनोवेशन पर सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन में पैकेजिंग के स्थायी सोल्यूशन पर चर्चा की गई। लचीली पैकेजिंग के भविष्य पर विचार-विमर्श किया गया। इको फ्रेंडली पैकेजिंग की डिजाइनिंग में अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की गई। ग्लास पैकेजिंग में नए-नए आविष्कारों पर मंथन किया गया। पैकेजिंग के लिए टिन प्लेट कंटेनर में मौजूदा ट्रेंड्स पर विचार किया गया। भविष्य में प्रयोग के लिए नेनो पैकेजिंग के क्षेत्र में अवसरों को तलाशा गया। प्रिंटिंग के लिए सही मटीरियल के चयन के महत्व को उभारा गया। आधुनिक पैकेजिंग इंडस्ट्री में सक्रिय पैकेजिंग की भूमिका पर चर्चा की गई। 

एपीसी के प्रमुख वक्ताओं में सुबोध गुप्ता व राकेश शाह ( पूर्व निदेशक आईआईपी ), आर के मिश्रा (निदेशक आई आई पी), इंडोनेशिया की पैकेजिंग फेडरेशन की बिजनेस डिवेलपमेंट डायरेक्टर मिस एरियाना सुसांति, एएसडी तुर्किश पैकेजिंग मैन्युफैक्चर असोसिएशन के महासचिव मिस असलीहन अरिकन, आईओसीएल के (टीएस) संदीप पाटिल, यूफलेक्स लिमिटेड में जॉइंट पैकेजिंग प्रेसिडेंट जीवराज पिल्लई, एचटीडब्ल्यू लिमिटेड में मार्केटिंग विभाग के उपाध्यक्ष, साकेत भाटिय़ा - एचएमईएल के टेक्निकल मैनेजर, अलाकेश घोष और रोसिनी इंडिया के सेल्स डायरेक्टर अश्विन हेब्बर शामिल थे।

Comments