जी-20 पर आयोजित...

जी-20 पर आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम

कुलवंत कौर 

उतरी दिल्ली। नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी दिल्ली, अलीपुर द्वारा गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बादली, दिल्ली में जी 20 विषय पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  योगेश राणा, कौंसिलर, अलीपुर वार्ड न. ४ शोभा विजेंदर, फाउंडर प्रेसिडेंट, सम्पूर्णा एन.जी. ओ, सुश्री स्मिता कौशिक, कोउन्सिलर,  दिनेश कुमार, प्रिंसिपल  ने स्वामी विवेकानंद के चित्र को पुष्प अर्पण व् दीप प्रज्वलित कर आरम्भ किया।

पूनम शर्मा, उप-निदेशक ने मुख्य अतिथि व् सभी विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व् पौधा दे कर किया और जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि यह कार्यक्रम वसुदेव कुटुम्बकम के विषय वास्तु पर आधारित है और इस कार्यक्रम में एक धरा, एक परिवार, एक भविष्य के उपलक्ष में चार विषयों   G-20, Y-20, मिशन लाइफ और इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिल्लेट्स पर व्याख्यान होंगे। इस के बाद सभी अतिथियों द्वारा जी 20 पर पुस्तक  व् कैच ड रेन वृतचित्र का विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि योगेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में युवाओं का अहम् योगदान है। युवाओं को चाहिय कि देश के विकास के लिए अलग-अलग तरीके के सोचे     और अपनी  सहभागिता दे। उन्होंने कहा कि जी-20 का वसुदेव कुतुम्ब्कुम की धारणा एक परिवार है जो हमें शांति की राह पर चलने के लिए प्रेरित करती है। सारे देश में जी-20 के लिए तैयारी चल रही है। हम सब भी अपने देश को स्वच्छ व् सुंदर बनने में अपना योगदान देना है। श्रीमती शोभा विजेंदर ने अपने युवाओं से कहा कि भारत देश के लिए और हम सब के लिए यह एक बहुत गर्व की बात है कि भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है।

आशीष कुमार ठाकुर, सहायक प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय ने युवाओं को जी-20 विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि जी-20 बीस देशों का एक समूह है जो हर साल कोई एक देश उसकी मेजबानी करता है। इस साल 2023 में भारत जी 20 की मेजबानी कर रहा है। इसमें स्टार्ट अप , कौशल विकास दोनों के लिए अच्छे अवसर है। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने अपने प्रश्न पूछे जिनके बारे में में आशीष ने विस्तार से समझाया और उत्तर दिए। बिपुल कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार ने मोटे अनाज के प्रयोग और लाभ के बारे में  विस्तार से बताया ,वही संजय शर्मा, मैनेजर, एडिड स्कूल ने चर्चा में भाग लिया।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने अपने बहुमूल्य वचनों से युवा प्रतिभागियों को प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को प्रसाशित पत्र दिए गए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में नीरज शर्मा संचालन, हरिप्रकाश, ए.पी.ए, नेहरु युवा केंद्र, जिला उत्तरी दिल्ली, सूरज, साहिल, पारुल, अमन, उज्जवल, पिंकी  स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments