हरियाणा में होगा 5वां चित्रभारती फिल्म फेस्टिवल, बंटेंगे 10 लाख के पुरस्कार
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय चित्र साधना द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किए जाने वाले चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के 5वें संस्करण की घोषणा हो गई है। यह फिल्म समारोह वर्ष 2024 में 23 से 25 फरवरी को हरियाणा के पंचकुला में होगा। इस समारोह की घोषणा और पोस्टर जारी किए जाने के अवसर पर दिल्ली में अभिनेता-सांसद मनोज तिवारी व अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक भी मौजूद थे। भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला ने बताया कि इस समारोह में महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत, जनजातीय समाज, ग्राम विकास, वसुधैव कुटुम्कम आदि विषयों फिल्मकारों व फिल्ममेकिंग के छात्रों से शॉर्ट-फिल्में, डॉक्यूमैंट्री, एनिमेशन फिल्में आमंत्रित की जाएंगी। साथ ही इस बार इस समारोह में ‘बाल चलचित्र’ की एक नई श्रेणी भी आरंभ की गई है जिसमें पराक्रमी बच्चे, बाल शिक्षा में नवाचार, नैतिक शिक्षा आदि विषयों पर बनी फिल्मों को लिया जाएगा।
भारतीय चित्र साधना के सचिव अतुल गंगवार बताते हैं कि फिल्म निर्माण के जरिए भारतीय मूल्यों को बढ़ाने का काम करने के उद्देश्य से इस फिल्म समारोह की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। पहली बार इंदौर में, 2018 में दिल्ली व 2020 में अहमदाबाद में आयोजित होने के बाद 2022 में इस समारोह का आयोजन जब भोपाल में हुआ तब तक इसकी ख्याति इतनी फैल चुकी थी कि इसमें 21 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 फिल्में आईं जिनमें से 120 फिल्मों को चार श्रेणियों-शॉर्ट, डॉक्यूमैंट्री, एनिमेशन व कैंपस के तहत चुन कर वहां दिखाया गया। भोपाल में हुए इस समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य अतिथि थे व ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, संजय पूरण सिंह चौहान, अभिनव कश्यप जैसे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद थे। इन फिल्मों में 24 फिल्मों को दस लाख रुपए के पुरस्कार बांटे गए जो अगली बार भी दिए जाएंगे। साथ ही भोपाल में विजेता फिल्मों को अक्षय कुमार ने अपनी तरफ से भी एक-एक लाख रुपए देने का ऐलान किया था।
5वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के लिए एंट्री भेजने की तारीख 1 सितंबर से 30 नवंबर, 2023 की होगी। यानी उपरोक्त विषयों पर यदि कोई फिल्म बना कर भेजना चाहे तो उनके पास अभी इसके लिए भरपूर समय बाकी है।
addComments
Post a Comment