सांसद रमेश बिधूड़ी ने "बजट पर चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन किया
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने वसंत कुंज में बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली के व्यापारी, आरडब्ल्यूए के सदस्यों व गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में महरौली के सम्मानित नागरिक मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सांसद रमेश बिधूड़ी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बजट को लेकर कई सवाल पूछे जिनका दोनों की और से विस्तार पूर्वक जवाब दिया गया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट की सराहना करते हुए इसे मिडल क्लास का बजट बताया और उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि बजट के माध्यम से सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा उनके विकास के लिए अहम कदम साबित होगा"। टैक्स पर छूट 5 से 7 लाख होने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह फैसला आम लोगों के लिए राहत भरा है। इस कदम से आम लोग सरकार से बहुत खुश हैं। इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला सम्मान की दृष्टि से बजट का एक नया आयाम प्रस्तुत किया है। बजट में 150 नर्सिंग स्कूल शुरू करने की बात की जिनमें देश की बेटियां ही जाएंगी इससे उनको आगे बढ़ने में सहायता होगी।
इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार का बजट देश में सभी लोगों के लिए लाभदायक है। बजट में आम नागरिकों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, समेत सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। केंद्र सरकार का बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने बजट को लेकर कई महत्पूर्ण आकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत अनुमानित है, जो सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।
14 क्षेत्रों में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत 60 लाख नए रोजगार का सृजन होगा। पीएलआई योजना में 30 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने की क्षमता है। अगले 25 साल यानी जब भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष अमृत काल में प्रवेश करते हुए बजट में 4 प्राथमिकताओं में विकास पर जोर दिया गया है। पीएम गतिशक्ति, समेकित विकास, उत्पाद संवर्धन एवं निवेश सनराइज अवसर ऊर्जा संक्रमण और जलवायु कार्य, निवेश को वित्तीय मदद को विशेष जोर दिया जायेगा। इन कदमों के माध्यम से देश के विकास में गति मिलेगी। इस मौके पर , निगम पार्षद जगमोहन महलावत व बीजेपी महरौली के उपाध्यक्ष रणवीर तंवर ,पवन राठी बड़ी संख्या में आम नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहें।
addComments
Post a Comment