आईटीओ पर...

आईटीओ पर हो रही गंदगी देखने वाला कोई नहीं : खोसला

कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। जी 20की दिल्ली में जबरजस्त तैयारी चल रही है, उपराज्यपाल दिल्ली में रोजाना कई किलोमीटर चल कर प्रशासन को हिदायत दे रहे है वही दिल्ली के मुख्य विकास मार्ग की ओर से आता रास्ता जहां दिल्ली सरकार के कई प्रमुख कार्यालय भी है, रोजाना कई अधिकारी इधर से गुजरते हैं उनको जानकारी नहीं, पास ही एक बस स्टेंड भी है जहां रोजाना सेकडों यात्री सफर करते है उनका बैठना मुहाल है, जबरजस्त बदबू आती है पास ही बने शौचालय से निकलती गंदगी के कारण।
दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव खोसला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते लगाते हुए कहा कि विधानसभा के नजदीक पूर्व पुलिस हेड क्वार्टर के सामने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए शौचालय से पानी का रिसाव सड़क पर हो रहा है देखने वाला कोई नहीं जिसके रखरखाव जी जिम्मेदारी दिल्ली टूरीजम की है, लेकिन ठेकेदारी में देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। खोसला ने देखा कि सड़क पर गंदा पानी बह रहा था तो वहां शौचालय कर्मी से पूछा कि यह सब क्या है बताया काफी दिनों से बंद था दिल्ली टूरिज्म वालों के पास इसका कॉन्ट्रैक्ट है मैं तो ठेकेदार का आदमी हूं। आप दिल्ली टूरिज्म में शिकायत करें। क्या शिकायत करना दिल्ली की जनता का फर्ज रह गया है, यह जो इतनी तनखा लेते हैं उनका भारत की राजधानी दिल्ली को साफ रखने का कोई अधिकार नहीं पैंथर्स पार्टी इसकी घोर निंदा करती है।

Comments