रक्तदान...

रक्तदान कर अमर शहिदों को दी श्रद्धाजंलि

कुलवंत कौर, संवाददाता 

पलवल। हर घर रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत अमर शहिदों की याद में गांव ततारपुर में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से माँ भगवती हाॅस्पिटल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, डा. सतीश कुमार और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ डा. सतीश कुमार,  डा.प्रशांत मंगला, डा. देवेन्द्र कुलदीप चौधरी, गौरव शर्मा ने स्वयं रक्तदान करके किया। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है।

आपातकाल में रक्तदान के साथ प्लेटलेटस दान करने के लिए भी सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए।  शिविर संयोजक विकास मित्तल एवं डा. सतीश कुमार ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान  करना चाहिए ।रक्तदान महादान है, जो कई जिंदगियों को बचाता है। मानवता की सेवा हम सबको किसी न किसी माध्यम से करनी चाहिए।  शिविर में 21 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया जिसमें लगभग 10 रक्तमित्रों ने पहली बार रक्तदान किया।  इस अवसर पर आरुष गेरा, रीतु , सुमेश प्रमोद राशीद कपिल सोनिया निशा, दीपक, कुलदीप, चन्द्र, दिनेश, सोनू, ज्वाला, राम, भुवन आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Comments