थाना विवेक विहार...

थाना विवेक विहार के अंतर्गत जनता कालोनी में ‘पुलिस पब्लिक मीटिंग’ का आयोजन

राज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार 

पूर्वी दिल्ली। थाना विवेक विहार के अंतर्गत जनता कालोनी, सरकुलर रोड़ शाहदरा में बढ़ती असामाजिक गतिविधियाँ, टीन एर्जस का क्राइम और नशे की तरफ झुकाव के कारणों पर फोकस और निवारण के लिए जागरूक नागरिकों द्वारा एक ‘पुलिस पब्लिक मीटिंग’ में खुली चर्चा का आयोजन किया गया।

इस मीटिंग में थाना विवेक विहार के थानाध्यक्ष ‘नरेन्द्र सिंह’ और शाहदरा रेलवे स्टेशन एसआई  ‘संजीव कुमार सैलानिया’ को आमंत्रित किया गया। इस चर्चा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को सांय 3 बजे जनता कालोनी के रेलवे स्टेशन को जाने वाली मेन गली में किया गया। इस ‘पुलिस पब्लिक मीटिंग’ में थाना विवेक विहार अध्यक्ष ‘नरेंद्र सिंह’ और शाहदरा रेलवे स्टेशन के पुलिस इंचार्ज ‘संजीव कुमार सैलानिया’ एसआई गोविंद, कांस्टेबल मोनिका सहित टीम को लेकर मीटिंग में पहुंचे।

मीटिंग में क्षेत्रीय निवासियों ने पुलिस के समक्ष क्षेत्र में ‘टीन ऐजर्स अपराधी’ के क्राइम और नशे की तरफ बढ़ते कदमों को रोकने सम्बंधी बातें रखीं। इसके अलावा कुछ नागरिकों ने यह भी बताया कि ‘टीन ऐजर्स अपराधी’ नशे करने के पश्चात अपने साथ बाहर के कुछ घोषित और अघोषित संगठनों के अपराधियों को लेकर क्षेत्र में क्राइम करने के साथ-साथ कालोनी से सटे शाहदरा रेलवे स्टेशन पर भी छीना झपटी व अन्य कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

लोगों की समस्याएं सुनने के पश्चात थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि - माता-बहनों से निवेदन है कि सबसे पहले वे अपने घरों में बढ़ती नशा खोरी जिसमें उनके पति या बच्चे संलिप्त हो चुके हैं, इस पर वे किसी भी प्रकार से रोक लगायें, यदि इस कार्य में पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वे हमारी सहायता ले सकती हैं। साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी संदेश दिया जो नशेखोरी में लिप्त हैं, यदि वे नशे से निजात पाकर अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को निर्वहन करेंगे तो क्षेत्र में नशे के साथ-साथ क्राइम पर भी अंकुश लगेगा। इसके बावजूद यदि कुछ असामाजिक तत्व निवासियों को परेशान करते हैं तो पीड़ित और जागरूक नागरिक इस सम्बंध में सीधे मुझसे सम्पर्ककर जानकारी दे सकते हैं, और इस जानकारी को सभी प्रकार से गुप्त रखा जायेगा। हम इस पर सख्त से सख्त से कार्यवाही करते हुए समस्या को जड़ से समाप्त कर देंगे।

एसएचओ नरेन्द्र सिंह ने बात को जारी रखते हुए कहा कि, आप लोगों द्वारा आयोजित इस प्रकार की ‘पुलिस पब्लिक मीटिंग’ से समाज के अच्छे लोगों के अलावा क्राइम में लिप्त लोगों पर भी असर पड़ेगा। समय-समय पर इस प्रकार मीटिंगों से सद्भाव का वातावरण तो बनेगा ही बल्कि अपराधी अपने व्यवहार में परितर्वन करना शुरू कर देंगे। जागरूक नागरिकों द्वारा इस प्रकार की मीटिंगों का आयोजन समय-समय पर किये जाते रहना चाहिये ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ती डर की खाई को समाप्त किया जा सके।

शाहदरा रेलवे स्टेशन पुलिस एसआई  ‘संजीव कुमार सैलानिया’ की तरफ से एसआई गोविंद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे स्टेशन से क्राइम करने के पश्चात कॉलोनी की तरफ भाग आते हैं तो ऐसे में आप लोगों का दायित्व है, इन लोगों को संरक्षण देने की बजाय हमें आप इनकी सूचनाएं दें ताकि आपके क्षेत्र और शाहदरा रेलवे स्टेशन पर बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके और किसी भी प्रकार से सूचना देने वालों का नाम उजागर नहीं किया जायेगा।

Comments