नेहरू युवा केंद्र द्वारा अलीपुर में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला
कुलवंत कौर, संवाददाता
उतरी दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र, जिला उत्तरी, अलीपुर दिल्ली द्वारा कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन 10 फ़रवरी, 2023 को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, अलीपुर, दिल्ली के सेमीनार हॉल में किया गया । कार्यक्रम में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं आगे आने वाले कैरियर अवसरों के बारे में बताया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार, एस.डी.एम, जिलाधीश कार्यालय, उत्तरी दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. अतुल कुमार पाण्डेय, उप-निदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन दिल्ली राज्य, श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक, नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी दिल्ली व् सभी अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल कर व् स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती माँ की फोटो पर पुष्पार्पण कर किया गया। श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि व् सभी अतिथियों का मोमेंटो दे कर स्वागत किया।
डॉ.अतुल कुमार पाण्डेय, उप निदेशक, नेयुकेसं, राज्य कार्यालय ने सभी प्रतिभागियों को कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला के आयोजन के उदेश्य के बारे में विस्तार से बताया। वहीं पंकज रस्तोगी, क्षेत्रीय निदेशक, श्रमिक शिक्षा बोर्ड, आनंद-रक्षा मंत्रालय, श्रीमती रूचि मिश्रा, काउंसलर, श्रीमती याशिका वर्मा, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, सिधांत कुमार, महात्मा गाँधी नेशनल फेलो, डी.एम. ऑफिस, उत्तरी दिल्ली ने विभिन्न सत्र मे परिभागियो को कैरियर मार्गदर्शन करा एवं उनको अपने अनुभव साझा करते हुए भविष्य के बारे मे उपलब्ध विकल्प के बारे मे बताया।
कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया । सभी अतिथियों ने अपने बहुमूल्य वचनों से युवा प्रतिभागियों को प्रेरणा दी। सभी ने विस्तार से प्रतिभातियों को जीवन में आगे बड़ने व् अपने लक्ष्य को सही तरीके से कैसे चुने व् किस तरह से सरकारी नौकरी की तैयारी की जाए, के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन तरुण व् नीरज शर्मा ने किया। कार्यशाला को सफल बनाने में हरिप्रकाश, ए.पी.ए, नेहरु युवा केंद्र, जिला उत्तरी दिल्ली, सूरा, साहिल, पारुल, पिंकी, विश्वजीत, हर्षित अग्गार्वल, शह गुप्ता, सैजल, मर्लिन, कोमल, श्यामानान्दा स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
addComments
Post a Comment