नेचर्स बास्केट...

नेचर्स बास्केट का डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली में नया स्टोर

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया यह स्टोर ब्रांड के 'टेस्ट द वर्ल्ड' के अपने वादे को दर्शाता है। इसके साथ ही अब नेचर्स बास्केट दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता एवं पुणे में 35 स्टोर संचालित करती है। नेचर्स बास्केट (एनबी), जो कि दुनिया भर से बेहतरीन खाद्य पदार्थों के लिए भारत का एक सबसे प्रमुख रिटेल डेस्टिनेशन, तथा आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) का हिस्सा है, अब डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली में अपने नये स्टोर का अनावरण आज आम महिला ग्राहक द्वारा किया गया। यह नया स्टोर 3500 वर्ग फीट में फैला होने के साथ साथ ब्रांड के शौक़ीन ग्राहकों की जरूरतों के लिए एक पसंदीदा जगह होगा।  दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नेचर्स बास्केट का चौथा स्टोर है  और यंहा के रेसिडेंट्स (निवासियों) की स्वादिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बहुप्रतीक्षित डेस्टिनेशन है।

इस नेचर्स बास्केट स्टोर के इंडोर में एक कैफे है जो कि हेल्थी फूड एवं बेवरेजेस ऑप्शंस की वाइड रेंज को पेश करेगा जिसमे कि सलाद, डिप्स एंड बाउल्स, रैप्स, ज्यूसेस और स्मूदी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हेल्थी प्रोडक्ट्स शामिल होंगे जब भी आप किसी शॉपिंग एक्सपीरियंस  लुत्फ़ उठा रहे हो या फिर पड़ोस में किसी मित्र से मिलने जा रहे हों। स्टोर में देश विदेश के कई ऑर्गेनिक, नेचुरल, सर्टिफाइड, फ्रोजन, बॉयलर, ड्राईफूड, पैक्ड मटन, कई प्रकार के सेलेड, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के फूड आइटम उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए शाश्वत गोयनका, सेक्टर हेड-रिटेल एंड एफएमसीजी, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने कहा,“नेचर्स बास्केट एक ब्रांड के रूप में विशिष्ट रूप से हमारे खाने के शौक़ीन ग्राहकों की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली में हमारे इस नए स्टोर का जुड़ना भारत में खाने के शौकीनों और नए जमाने की शॉपिंग एक्सपीरियंस के विश्वास की पुष्टि करता है। हमें बेहद खुशी है कि नेचर्स बास्केट सुबह 8,बजे से रात 10,बजे तक खुलेगा वही होम डिलीवरी ,ऑनलाइन डिलीवरी भी उपलब्ध होगी।

Comments