गौ रक्षा...

गौ रक्षा के लिए कठोर कानूनी प्रावधान लाये सरकार : पेरिका सुरेश

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। वर्ल्ड हिंदू लाइंस के फाउंडर चेयरमैन एवं नमो मिशन वंदे गौ मातरम के नेशनल प्रेसिडेंट पेरिका सुरेश ने हिंदुओं का आह्वान किया की सभी सनातन धर्मावलंबी संगठित होकर गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए सख्त कानून लाने की पुरजोर आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि गोरक्षा एवं गो पूजा से ही मानव कल्याण संभव है। श्री सुरेश ने गुजरात के तापी जिला कोर्ट के उस आदेश का हवाला देते हुए कहा जिसमें न्यायाधीश ने गोरक्षा को विश्व कल्याण एवं विश्वशांति के लिए नितांत जरूरी बताया है। माननीय न्यायाधीश महोदय ने गो तस्करी के एक मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए कहा कि जब तक गौ हत्या बंद नहीं होगी विश्व का कल्याण संभव नहीं है। गो माता के शरीर के हर अंग में ईश्वर का वास है, इसलिए गोरक्षा, गो पूजा, गो सेवा से ही मानव कल्याण संभव है।

 नमो मिशन वंदे गौ मातरम नेशनल प्रेसिडेंट पेरिका सुरेश ने 14 फरवरी को गो आलिंगन दिवस के रुप में मनाया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर गौ माता की पूजा अर्चना की तथा गौ सेवा का संकल्प लिया। श्री सुरेश ने कहा कि भारत जैसे हिंदू राष्ट्र में भी अगर गौ हत्या हो रही है तो यह सनातन धर्मावलंबियों के लिए शर्म का विषय है। उन्होंने सभी सरकारों, हिंदूवादी संगठनों से अपील की कि गौ रक्षा के लिए कठोर से कठोर कानून बनाने के लिए ईमानदारी से अपना प्रयास तेज करें ताकि गौ तस्करी गोकशी को रोका जा सके। गोरक्षा से ही विश्व शांति संभव है। इसलिए इस दिशा में ठोस निर्णय लेकर कठोर कानून बनाया जाए।

Comments