रुके विकास कार्यों...

दक्षिणी दिल्ली में रुके विकास कार्यों को लेकर सांसद रमेश बिधूड़ी ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से मुलाकात की। श्री रमेश बिधूड़ी ने बताया की दिल्ली की आम आदमी पार्टी  सरकार ने उनके इलाके में चल रहे जनविकास के कार्यों को राजनीतिक द्वेष के कारण रुकवा रही है। उन्होंने बताया कि जौनापुर स्किल डेवलपमेंट सेंटर का कार्य दिल्ली सरकार ने रुकवा रखा है। इस स्किल सेंटर के बनने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। जनता के  विकास के कार्यों को दिल्ली सरकार नाजायज दखल करके रुकवा रही है। केजरीवाल सरकार दक्षिणी दिल्ली के लोगों के  अधिकारों को छीन रही हैं।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि इसके अलावा जौनापुर रोड का चौड़ीकरण कार्य भी इस सरकार ने रुकवा रखा है जिसके कारण यहां के लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आईजीएल द्वारा भाटी डेरा में गोबर गैस प्लाँट लगाने के लिए 2 वर्षों से जमीन की मांग की जा रही है जिसको दिल्ली सरकार ने पूरा नहीं किया है। इस प्लांट के लगने से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनको दक्षिणी दिल्ली की जनता ने भारी मतों से जीता कर संसद में इसलिए भेजा है ताकि वो जन विकास के कार्य कर सके। 

सांसद बिधूड़ी ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं है। इसलिए उन्हें अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर निर्भर रहना पड़ता है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अधिकारियों को उनके क्षेत्र के कार्य करने से रोकती है। उन्होंने आगे कहा कि संगम विहार शुटिंग रेंज से गन्दे पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण के लिए भी वह कई बार कदम उठा चुके है। उन्होंने बताया कि नाला ना बनने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से मिलकर उन्हें दक्षिणी दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया l इसके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से निवेदन किया है कि वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें ताकि अधर में लटके कार्य पूरे हो सके। इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ दक्षिणी दिल्ली के आरडब्ल्यू के सदस्यों ने भी मुख्य सचिव नरेश कुमार से मुलाकात की।

Comments