जागो पार्टी...

कांग्रेस के राष्ट्रीय सदस्यों की सूची से अगर टाइटलर का नाम नहीं हटा तो जागो पार्टी कांग्रेस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। 1984 सिख नरसंहार के आरोपी जगदीश टाइटलर को कांग्रेस पार्टी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य चुने जाने का मामला तूल पकड़ गया है। जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इसे जगदीश टाइटलर के राजनीतिक संरक्षण और तरक्की से जोड़कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला है। जीके ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि क्या जगदीश 'भारत जोड़ो यात्रा' के 'पोस्टर बॉय' हैं ? बार-बार खुद को टाइटलर के साथ खड़ा दिखाने के पीछे कांग्रेस की क्या मजबूरी है? राजीव गांधी के ऐसे कौन से राज जगदीश टाइटलर के सीने में दफ़न है, जिसके कारण सोनिया गांधी और राहुल गांधी टाइटलर को कांग्रेस से दूर नहीं कर पा रहे हैं?

जीके ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी 'भारत जोड़ो' की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत के भाईचारे और एकता-अखंडता को खत्म करने के सांप्रदायिक एजेंडे के तहत निर्दोष सिखों के खून से होली खेलने के आरोपी टाइटलर को अपने साथ खड़ा दिखाना चाहते हैं। इसलिए यह सोच 'भारत जोड़ो' की बजाए' भारत तोड़ो' से प्रेरित लगती है। कथनी और करनी के इस भेद की वजह से कांग्रेस राज्य दर राज्य सत्ता से बाहर होती जा रही है। यही स्थिति यदि बरकरार रही तो 2024 में 'मोदी सरकार' की वापसी तय है।

जीके ने कहा कि मैंने सीबीआई को 100 सिखों को मारने का दावे वाले जगदीश टाइटलर के 'स्टिंग ऑपरेशन' की शिकायत दी हुई है। अगर सीबीआई ने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की तो मैंने कोर्ट जाकर टाइटलर को जेल भेजने का मन बनाया हुआ है। बेशक राहुल गांधी उन्हें कांग्रेस में रखना चाहते हैं, लेकिन हमें उसे जेल भेजने की जल्दी में है। जीके ने कांग्रेस से 24 घंटे के भीतर अपने राष्ट्रीय सदस्यों की सूची से जगदीश टाइटलर का नाम हटाने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि अगर नाम नहीं हटाया गया तो जागो पार्टी 22 फरवरी बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगी।

Comments