बेटी बचाओ...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में पवन विज को किया सम्मानित 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। हाल ही में रजत राज प्रोडक्शन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को जागरूक करने के लिए F3 मिस इंडिया-2023 फैशन शो का आयोजन 11 फरवरी को दिल्ली के प्रीतमपुरा में किया गया। इस कार्यक्रम में कई मॉडल्स ने भाग ले कर देश की बेटियों को आगे बढ़ने का संकेत दिया। डायरेक्टर रजत राज ने 40 से ज्यादा फैशन शो आयोजित कर चुके है एवं कई मॉडल्स को लॉन्च कर चुके है।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि पवन विज को स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए डायरेक्टर रजत राज मल्होत्रा ने बताया कि श्री विज ने कई सामाजिक सेवाओं के साथ साथ बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई गानो/ नाटक में अभिनय किया। हम आशा करते है कि भविष्य में भी बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत कार्यक्रमों द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य जारी रखेंगे।

इस उपलक्ष पर उपस्थित श्री विज ने कहा कि बेटियों को सामाजिक और वित्तीय आधार पर आत्मनिर्भर बनाने की जो मशाल जल चुकी है उसे अब बुझने ना देंगे। इसके साथ यह भी कहा है कि अब इस युग में ना रखो, भेदभाव का कोई किस्सा। इन बेटियों को भी दे दो समाज में इनका हिस्सा।

Comments