स्वामी विवेकानंद जी के जन्म सप्ताह को सर्वत्र राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। नेहरु युवा केंद्र, जिला उत्तरी जिला, अलीपुर द्वारा प्रतिवर्ष 12 से 19 जनवरी की अवधि को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म सप्ताह को सर्वत्र राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उसी कर्म में दिनांक 12.01.2023 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह का उद्घाटन समारोह अदिति महाविद्यालय के प्रागण में कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश दस् जी, एस.डी.एम. नरेला तथा श्रीमती ममता शर्मा, प्रिंसिपल, अदिति महाविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद जी तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्पण कर किया गया। इसे पश्चात श्रीमति पूनम शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया गया। सभी युवा मंडल तथा कॉलेज के युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी तथा उनके विचारों पर एक संगोष्टी में भाग लिया। आज के युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में कैसे उतारे इस पर भी चर्चा की गई। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरूस्कार नेहरु युवा केंद्र द्वारा दिए गए।
इसी कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र, उत्तरी जिला, दिल्ली, अलीपुर और अदिति महाविद्यालय, नरेला के सहयोग से आज स्वामी विवेकानंद अध्ययन विंग का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। यह विंग सोशल वेलफेयर गतिविधयों के प्रोत्साहन के लिए होगा।
इस कार्यक्रम में नीलकंठ फाउंडेशन तथा हीरो मोटर कॉपर्स से आये संदर्भ व्यक्तियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। श्री राकेश दास, मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए रास्ते को अपनाने के लिए कहा कि आज के युवा को जल्दी हार नहीं माननी चाहिए और निराश नहीं होना चहिये। उनको अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हर कोशिश करनी होगी और उनहोंने महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग लेने पर जोर दिया कि आज के परिपेक्ष में इस तरह के प्रशिक्षण को बहु उपयोगी बताया। श्रीमती ममता शर्मा प्रिंसिपल, अदिति महाविद्यालय ने भी युवाओं से स्वामी विवेकनद जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए आग्रह किया।उन्होंने कहा कि हमें अपने विचारों में नकारात्मकता नहीं लानी है बल्कि अपनी सोच को हर हालात में सकारत्मक रहना है तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे। श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक, नेहरु युवा केन्द्र, उत्तरी दिल्ली ने युवाओं को नेहरु युवा केंद्र के बारे में तथा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
इसी क्रम में आज शाम को नेहरु युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन माननीय श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधान मंत्री, के द्वारा धारवाड़ हुब्ब्ली, कर्णाटक में किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिला अधिकारी कार्यालय में श्री प्रमोद कुमार, एस.डी.एम, नेहरु युवा केंद्र के अधिकारी, युवाओं एवं जिला प्रसाशन के सभी अधिकारी, कर्मचारी ने देखा।यह कार्यक्रम जिले के सभी युवा मंडलों/युवती मंडल, स्कूल, कॉलेज एवं सभी शिक्षा संस्थानों में नेहरु युवा केन्द्र अलीपुर के द्वारा दिए गए वेबकास्ट लिंक के द्वारा सीधा प्रसारण लगभग 2100 युवाओं ने देखा।
कार्यक्रम को सफल संचालन एवं प्रबंधन डॉ माली के. सवारिया, एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर, अदिति महाविद्यालय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हरी प्रकाश, ए.पी.ए, नेहरु युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली, राष्ट्रीय स्वयं सेवक श्री रोहित, , अमन, सुश्री प्रीती, श्री उज्जवल एवं श्री विकी गुप्ता, जिला प्रसाशन कार्यालय का सराहनीय सहयोग रहा।
addComments
Post a Comment