सीलिंग के खिलाफ...

सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने गले में ताला लटका कर किया प्रदर्शन

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

राजधानी दिल्ली। सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में पीड़ित व्यापारी ने अपने गले में सीलिंग का ताला लटका कर प्रदर्शन सड़कों पर उतर गए।। इस अवसर पर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव रजिंदर शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारियों ने अपने गले में ताले लटकाकर एमसीडी हाय हाय, सीलिंग की कार्रवाई बंद करो सहित अनेक नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव ने कहा सीलिंग की कार्रवाई से पूरा सदर बाजार का व्यापारी हताश हो चुका है जो इसी कारण अब सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहा है।

परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव ने बताया कल सदर बाजार के व्यापारी मार्च करके राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। रजिंदर शर्मा, योगेंद्र चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगा जब तक दुकानों की सील नहीं खुल जाती व्यापारी सड़कों पर बैठे रहेंगे।

Comments