नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का समापन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र ,नई दिल्ली जिला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा 2 जनवरी से 4 जनवरी 2022 तक आयोजित तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का समापन नांगल राय स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में किया गयाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक डॉक्टर अतुल कुमार पांडे , नेहरू युवा केंद्र संगठन अलीपुर दिल्ली व निगम पार्षद श्रीमती राधिका सेतिया उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती नीलू थदानी, जिला युवा अधिकारी, श्रीमती जितेंद्र कौर व श्री परमानंद,ए पी ए मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नई दिल्ली जिला के 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम के तहत अलग-अलग प्रवक्ताओं के द्वारा शिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंत में युवाओं को माननीय अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजीता तिवारी द्वारा बहुत ही सराहनीय ढंग से किया गया साथ ही उन्होंने लाइफ स्किल से जुड़े बिंदुओं को भी उपस्थित युवाओं के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम में श्री सोनू, आशु उज्जवल ,रोहित ,बबीता, मंजू मैडम , संजू, राजेश जी और शहीद भगत सिंह फाउंडेशन का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।
addComments
Post a Comment