सरस्वती पूजनोत्सव...

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी वन के राधा कृष्ण पार्क में मैथिल समाज द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। दो दिनों तक होने वाले इस बसंत पंचमी का समापन समारोह शुक्रवार दोपहर को मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में मैथिली के प्रसिद्ध गायकों ने सरस्वती बंदना समेत तमाम गानों से वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में दादरी के विधायक तेजपाल नागर समेत संतोष झा, पंकज ठाकुर, साकेत चौधरी, अमित झा, केशव झा, पंकज झा सहित समस्त मैथिल समाज मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष झा ने बताया कि समय-समय पर अपनी संस्कृति, भाषा से जुड़े हुए ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे।

राजीव झा, रोहित चौधरी, पूजा, निशा और सुचित जैसे मिथिलांचल के मशहूर कलाकारों ने इस सांस्कृतिक संध्या पर अपनी प्रस्तुतियां दे कर कार्यक्रम को चार चांद लगाने का काम किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग इस महोत्सव में शरीक हुए। इसके साथ ही यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Comments