डीजी ज्ञानचंद्रा...

डीजी ज्ञानचंद्रा तांत्रिक की पेंटिंग प्रदर्शनी में भावनात्मक रंगो का समावेश : शुशांत

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग का नई दिल्ली के आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS) के गैलरी में 31 दिसम्बर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक लगी। पेंटिंग की प्रदर्शनी को रोज़ाना सेकडो लोगो ने देखा और सराहना की। डीजी ज्ञानचंद्रा की पेंटिंग में हर रंगो के समावेश के अलावा ,आम भाषा के साथ भी मिलते जुलते दिखाई दिए। प्रदर्शनी की पूर्व संध्या पर मुख्य रूप से उपस्थित महान चित्रकार शुशांत ने समापन मौके पर कहा कि जीडी ज्ञानेंद्र जी की चित्रकारी में अद्भुत रंगो का समावेश दिखाई दिया उन्होंने जिस तरह केनवास पर अपने हुनर को दिखाया ही वह अपने आप में अलग पहचान बनाई है। ब्लैक,स्पॉट और जीवन शैली का अलग मिश्रण दिखाई दिया।

जी डी ज्ञानेंद्र अमेरिका,जर्मनी,ऑस्ट्रिया, फ्रांस व मॉरीशस में अनेक वार्ताएं तथा पेंटिंग प्रदर्शित कर चुके हैं उन्होंने बताया कि हमारी पेंटिंग को देखने के लिए मशहूर मूर्तिकार राम सुतार,भी आए, आर्ट फैकल्टी के कई छात्रों ने भी सरहाना की हमे अब और भी आगे बड़ने के लिए प्रेरणा मिली है । ,इस मौके पर मशहूर क्रेटिव सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अरुणा वासुदेव ने चित्रकारी की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए बधाई दी।कई अन्य गणमय लोग उपस्थित रहे ।

जीडी ज्ञानेंद्र ने बताया कि मनोविज्ञानिक रूप से पेंटिंग को देखने व् समझने से मन को शांति और बेहतर अनुभूति मिलती है। आगे बताया पिछले 60 वर्षों में लगभग 6000 से अधिक पेंटिंग बनाई  है ।

Comments