नागालैंड...

नागालैंड के घसपानी विधान सभा से आरपीआई के प्रत्याशी होगे जे. कैसेटो येप्थो

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। नागालैंड के विधानसभा क्रमांक 2 घसपानी विधानसभा क्षेत्र से जे. कैसेटो येप्थो को आगामी आने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले ) से उम्मीदवार घोषित किया गया है। श्री येप्थों पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है ।

आरपीआई की सदयस्ता ग्रहण करने के बाद श्री येप्थो ने कहा की संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी विचारधारा से प्रभावित होकर मैंने आरपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और संगठन के सहयोग से जनता के बीच में जायेगे। 

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के समाजिक न्याय आधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले जी ने कहा कि जे. कैसेटो येप्थो के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ग्रहण करने से नागालैंड में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और मुझे विश्वास है कि श्री येप्थो आरपीआई की विचाराधारा को   आम जनता के बीच पहुंचाने में अपना योगदान देगे।

Comments