सामुदायिक विकास प्रशिक्षण...

नेहरु युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली के तत्वाधान में सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नेहरु युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली के तत्वाधान में श्रीमती पूनम शर्मा उपनिदेशक के दिशा निर्देशन में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 27 से 29 दिसम्बर 2022  तक जाटव धर्मशाला मे सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर एसडीम अलीपुर श्री प्रमोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये और जिले मे चल रही विकास योजनाओं के बारे मे प्रतिभागियों को बताया।

कार्यक्रम मे कुल 54 चुने हुए पर्तिभागियो ने तीन दिन तक विभिन्न विषयों पर एक्सपर्ट के विचारो को सुना। कार्यक्रम मे डॉ पंकज रस्तोगी, श्रमिक शिक्षा बोर्ड – सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं एवं सामुदायिक विकास मे युवाओ की भूमिका, शुश्री अफ्फ्रीन तरन्नुम ने इन्टरनेट, सोशल मीडिया के साइबर क्राइम , समेत सोनिया भरद्वाज ने वितीय अनुशाशन, अवदेश  मिश्र ने युवा लीडरशिप, साधना झा –कैरियर काउंसेलीग, अस्थम नीलकंठ ने टीम बिल्डिंग, रूचि मिश्र ने लाइफ स्किल, प्रवेश त्यागी ने वेस्ट मटेरिअल के सदुपयोग एवं विनय कुमार की टीम ने आपदा प्रबंधन पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे हरि प्रकाश, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, साहिल, सूरज, रोहित, पारुल, अमन एवं कुमारी प्रीती की भूमिका सराहनीय रही।

Comments