नेहरू युवा केंद्र द्वारा बिंदापुर गांव में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
संवाददाता
नई दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र जिला नई दिल्ली द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बिंदापुर गांव में किया गया।
25-26 दिसंबर तक चले इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, दौड़, रस्साकशी वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल थे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि निगम पार्षद प्रवीण कुमार ,अन्नू सूद जी ,पूर्व एमएलए प्रद्युमन राजपूत,पूर्व निगम पार्षद अहलावत उपस्थित रहे तथा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया एवं युवाओं को खेल की महत्वता के बारे में मुख्य जानकारियां दी गई।
नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली की ओर से श्रीमती जितेंद्र कौर, एपीए मौजूद रही। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें विजेताओं को टी-शर्ट ,सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल होने में नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली के स्वयंसेवकों उज्जवल, रोहित ,आशु द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
addComments
Post a Comment