एस.ओ.आई की टीम ने सुखबीर सिंह बादल का लिया आर्शीवाद
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल की छात्र इकाई एस.ओ.आई की दिल्ली यूनिट का बीते दिनों ऐलान किया गया था। जिन्होंने आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया। इस मौके पर पार्टी की दिल्ली इकाई की वरिष्ठ नेता बीबी रणजीत कौर एवं यूथ विंग अध्यक्ष रमनदीप सिंह सोनू भी मौजूद रहे । एस.ओ.आई दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष मनदीप सिंह एवं संरक्षक मनजोत सिंह ने नई टीम के गठन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, बीबी रणजीत कौर एवं रमनदीप सिंह का आभार प्रकट किया।
दोनों नेताओं ने कहा कि एस.ओ.आई हमेशा ही कालेज के छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर उन्हें हल करवाने की पूरी कोशिश करती है। आने वाले समय में भी दिल्ली के तीनों कालेजों में एस.ओ.आई छात्रों को साथ लेकर कार्य करेगी। दोनों नेताओं ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉलेजों में जिस प्रकर विरोधी दल के सदस्य छात्रों पर दबाव बनाते हुए उन्हें डराने का कार्य करते हैं तथा सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में कालेज में दाखिल होते हैं उन्हें रोकने के लिए भी एस.ओ.आई मुहिम चलाएगी कि चुनाव के दौरान केवल छात्रों का ही प्रवेश कॉलेजों में होना चाहिए।
addComments
Post a Comment