सदस्य बनायेगी आरपीआई...

देश में पांच करोड़ नए सदस्य बनायेगी आरपीआई : मा.रामदास आठवले 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी वर्ष 2023 में व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर आरपीआई के पांच करोड़ नए सदस्य बनाए जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा  कि अनूसूचित जाति और अनूसूचित जन जाति के भूमिहीन परिवारों को 5 एकड़ जमीन दिए जाने की मांग को लेकर देश के सभी राज्यों की पार्टी यूनिट अपने राज्य के मुख्यमंत्री को शीघ्र ही मांगपत्र भी सौंपने का काम करेगी। श्री आठवले ने कहा की प्रमोशन में रिजर्वेशन का कानून केंद्र सरकार को शीघ्र बनाना चाहिए, ऐसी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मांग है।

नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि आगामी वर्ष में त्रिपुरा ,मेघालय, नागालैंड, राजस्थान व कर्नाटक आदि राज्यों मे होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में आरपीआई भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लडे़गी और इसके संबंध में शीघ्र ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा .जे.पी .नड्डा जी, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और संगठन महासचिव श्री बी .एल. संतोष जी से भेंट कर अंतिम रूप दिया जाएगा ।

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामदास आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है और अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,पिछड़े, युवा  अल्पसंख्यक, किसान तथा मजदूर सहित सभी वर्गो को उनके अधिकार और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री आठवले ने कहा की संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की विचारधारा को देश के गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आरपीआई के पांच करोड़ नए सदस्य बनाने  का काम आगामी वर्ष 2023 में पूरा किया जाएगा । इस अवसर पर ऑनलाइन सदस्य बनाने के लिए पार्टी का ऐप भी लांच किया गया।

प्रभारी छत्तीसगढ़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले श्रीमती उषा आफले ने बताया कि आज एक्जीक्यूटिव बैठक में कई निर्णय मान्य अध्यक्ष महोदय ने आदेशानुसार लिए गए ,हम केंद्र में मोदी सरकार की नीतियों को आगे बड़ाते हुए आने वाले राज्यो में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लडेंगे।

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शो और विचारों को आगे ले जाने का काम कर रहे है और वर्तमान केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में बाबासाहेब के स्मारक 26 अलीपुर रोड, डॉक्टर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ रोड, मुंबई में इंदु मिल में विशाल प्रतिमा एवं स्मारक तथा लंदन में  स्मारक बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया है । उन्होंने कहा की आरपीआई मांग करती है कि कन्याकुमारी में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की स्मृति में चार सौ फिट की विशाल प्रतिमा और भव्य स्मारक का निर्माण किया जाए।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल ज़रदारी भुट्टो की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर की गई विवादित टिप्पणी पर आरपीआई कड़ा विरोध करती है। इस अवसर पर पार्टी के  राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, समस्त राज्यों के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Comments