एसआईएएम नेे सड़क सुरक्षा पर इंटर-स्कूल प्रतियोगिता के आठवें संस्करण का आयोजन किया
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। देश भर में बुनियादी स्तर पर सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्सÓ ने 22 और 23 दिसम्बर 2022 के बीच 'सड़क सुरक्षाÓ पर आठवीं इंटर-स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया। एसआईएएम की सड़क सुरक्षा पहल- सुरक्षित सफर के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली टैऊफिक पुलिस एवं ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नारायणा विहार, नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को 'सुरक्षित परिवहनÓ के बारे में जागरुक बनाने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जागरुक बनाने के लिए सुरक्षित परिवहन पर इंटर-स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है, ताकि इन बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार, समाज एवं देश को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल पर संवेदनशील बनाया जा सके। इस कार्यक्रम ने बच्चों को अपनी कल्पना एवं रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का मौका दिया। सड़कों पर सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए उनमें रचनात्मक कौशल विकसित करने का प्रयास किया गया।
प्रोग्राम के तहत सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन विषय पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सभी आयु वर्गों के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे 'ई-पोस्टर निर्माणÓ, 'जिंगलÓ, 'लोगो डिज़ाइनिंगÓ, सड़क सुरक्षा पर प्रेज़ेन्टेशनÓ, 'ब्रोशर डिज़ाइनिंगÓ, 'मुवी मेकिंगÓ, 'फोटोग्राफीÓ आदि में हिस्सा लिया। विभिन्न स्कूलों से तकरीबन 1000 छात्रों ने इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने गतिविधियों को जज किया, और निष्पक्ष एवं पारदर्शी परिणाम दिए गए। इस मौके पर दिल्ली यातायात पुलिस की विशेष टीम को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने छात्रों एवं अध्यापकों को सड़क पर सुरक्षित प्रथाओं के बारे में शिक्षित किया। इस पहल के बारे में बात करते हुए श्री प्रशांत के बैनर्जी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, एसआईएएम ने कहा, ''बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के महत्व पर शिक्षित करना बेहद ज़रूरी है। सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है, सभी हितधारकों की सक्रिय साझेदारी के द्वारा इस समस्या को हल करना ज़रूरी है, ताकि सड़कों को समाज के सभी लोगों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।
छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ कई गेम्स एवं गतिविधियों भी आयोजित की गईं, ताकि बच्चे खेल-खेल में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को सीख सकें। दिल्ली यातायात पुलिस एवं ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल के साथ साझेदारी में हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। प्रोग्राम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आने वाले समय में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे। ÓÓ इंटर-स्कूल प्रतियोगिता के माध्यम से सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने और बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हर व्यक्ति के लिए भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। एसआईएएम पिछले सालों के दौरान सरकारों, कॉर्पोरेट्स एवं विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर देश में सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है।
addComments
Post a Comment