शिवसेना दिल्ली प्रदेश का संसद मार्ग पर प्रचंड प्रदर्शन
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। दिल्ली शिवसेना दिल्ली प्रदेश प्रमुख मंगतराम मुंडे को लश्करे खालिस्तान के द्वारा उनको व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ़ शिवसेना दिल्ली प्रदेश ने संसद मार्ग पर प्रचंड प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दिल्ली के सभी शिवसैनिक पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने एक सुर में केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश प्रमुख मंगतराम मुंडे व उनके परिवार को तुरंत कड़ी सुरक्षा दे, यदि जल्द सुरक्षा नही दी गयी तो शिवसैनिक ग्रह मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में शिवसैनिक नारे लगा रहे थे हम धमकी से नही डरेंगे, ख़ालिस्तानी मुर्दाबाद, आज मुख्य पदाधिकारियो में अशोक कुमार कपिल, दीपक पवार, मदन रावत, मास्टर अजित सिंह, राकेश जोशी, सियाराम राजौरा, सुनील कुमार बिटटू, मोबिन अली, हरि चंद कदम, चेतन शर्मा, रघुराज, अज्जू , संजय पंडित, अज्जू कपिल, सुशील शर्मा, महेन्दर छीलवार, सहित सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment