पलवल डोनर्स क्लब...

राष्ट्रीय स्तर पर हुआ 'पलवल डोनर्स क्लब' ज्योतिपुंज सम्मानित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ़ ब्लड डोनर आर्गेनाइजेसन ऑफ़ इण्डिया  द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोलॉजिकल (NIB) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मन्त्रालय के सहयोग से 'हर घर रक्तदाता' अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें  देश के लगभग 21 राज्यों  दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखण्ड, बिहार आदि  के अलावा नेपाल के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना ने  फेडरेशन का धन्यवाद करते हुए बताया  कि राष्ट्रीय सेमीनार में  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोलॉजी के निदेशक  डा. अनुप अन्विकार, फेडरेशन ऑफ़ ब्लड डोनर आर्गेनाइजेसन आफ इण्डिया के सेक्रेटरी जनरल अपुर्भा घोष , राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. नरेश कुमार भाटिया ने पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज को सम्मानित किया ,साथ भी यह भी जानकारी दी कि सेमिनार में देश में स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाकर 100% करने, रक्तदान के दौरान होने वाली समस्याओं के उपायों, रक्त के बढ़ते व्यवसायीकरण, मरीज़ों तक रक्तदाताओं एवं रक्त की उपलब्ध्ता आदि की व्यवस्था पर विचार किया गया।  

इस अवसर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोलॉजी के निदेशक  डा. अनुप अन्विकार, आई एस बी टी आई की सैकरेट्री जनरल डा. संगीता पाठक, मेदांता के डा. असिम कुमार तिवारी,ई एस आई बल्ड सेन्टर नयी दिल्ली के निर्देशक डा.भरत सिंह, एम्स नई दिल्ली से डा. अंजली हजारिका,नेशनल थेलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के महासचिव  डा. जे एस अरोरा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोलॉजी की पूर्व निदेशक डा. रीवा छाबड़ा, डा. आकांक्षा बिष्ट, दाना जी राने, ऐनी तालो, एल सान्ताराम, कवि घोष, राजेश बासु, सुभाष मणि सिंह, दीपक शुक्ला, उत्पल दत्त, अमित त्रिवेदी आदि अनेक दिग्गजों ने अपने विचार रखें।

Comments