डॉ. अंबेडकर पार्लियामेंट हाउस...

नए संसद भवन का नाम डॉ. अंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखा जाए : उदित राज

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। पूर्व सांसद परिसंघ के संस्थापक, कांग्रेस नेता उदित राज ने अखिल भारतीय परिसंघ संस्था के माध्यम से प्रधान मंत्री और मान्य राष्ट्रपति को पत्र लिख कर मांग की है कि नए बन रहे ससद भवन का नाम डा अंबेडकर ससद भवन रखा जाए। डॉ. उदित राज ने एक वार्ता में बताया कि दलितों, पिछड़ों के मसीहा की सविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।अगर सविधान निर्माता के नाम से ससद भवन का नाम नहीं रख तो यह उनके साथ अत्याचार की प्रकाष्ठा होगी। डॉ. उदित राज ने बताया कि जानकारी मिली है कि महात्मा गोलवरकर के  या हैंडगेवार के नाम से सांसद भवन का नाम रखा जाने का निर्णय लिया गया है। गत 8 दिसंबर 2020 से केंद्र  सरकार से तेलंगाना परिसंघ के अध्यक्ष महेश्वर राज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मांग की थी।

उन्होंने बताया कि हमको गोलवारकर जी जेसे महात्मा के नाम से एतराज नहीं लेकिन बाबा साहेब डा अंबेडकर   जी ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।करोड़ो भारतीयों के मसीहा है।अगर हमारी मांग नही मानी गई तो 28नवंबर 2022को रामलीला मैदान में लाखो बाबा साहेब के अनुयायी इक्कठे होंगे और सभी की एक ही मांग होगी कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डा आंबेडकर के नाम नए संसद  भवन का रखा जाए।

Comments