मानव सेवा ही...

मानव सेवा ही मेरा ध्येय : महामंडलेश्वर दाती महाराज

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दाती महाराज ने निकटवर्ती श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम खेतावास, पाली में कंबल वितरित समारोह में 185 जरुरतमंदो  महिलाओ को गर्म कंबलो का वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दाती महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही मेरा ध्येय है समाज का कल्याण ही मेरी भक्ति का मार्ग है और हर मनुष्य को जितना हो सके उतना जरुरतमंद का सहयोग करना चाहिए।

दाती महाराज ने आगे कहा की ईश्वर ने आपको इस लायक बनाया है तो जरुर इस अनुष्ठान में भागीदार रहना चाहिए और जरुरतमन्दो, गौमाता और देश की सेवा ही मेरा कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने गांव सरदार समन्द  से आई हुई जरुरतमन्द और बुजुर्ग लगभग 185 महिलाओं को ऊनी कंबल वितरण किया । दाती महाराज ने लोगो को संबल देते हुवे कहा कि शनिधाम ट्रस्ट आपके हर दुख की घड़ी में सदैव आपके साथ खड़ा है| इस मौके उनके साथ समाजसेवी दिग्विजय सिंह राठौड़ सरदारसमन्द, मदन सिंह इंदा, दयाल चंद खटीक, सुनील, दिनेश बावल, मदन हेमावत, जितेंद्र, सहित लोग उपस्थित रहे।

Comments