अमर हो गये हर्षदेव...

पूर्व महामंत्री समाजसेवी नेत्रदान कर अमर हो गये हर्षदेव

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। हर इंसान चाहता है कि जीवन मे ऐसा कुछ करे कि मरने के बाद भी लोग उसे याद करे। लेकिन इसके लिए कुछ अ,साधारण काम करने होते है। जिंदगी यह मौका हर किसी को नहीं देती। लेकिन अंतिम समय में इंसान के मन में यह बात जरूर आती है कि काश, मैं भी कुछ असाधारण काम, कुछ अच्छे काम कर पाता/या कर पाती ताकि मेरा अगला जन्म सुधर जाता।

ऐसा ही पुण्य का कार्य करके पलवल निवासी आर्य समाज पलवल शहर के पूर्व महामंत्री समाजसेवी हर्षदेव अमर हो गये। उनकी इच्छा अनुसार उनकी पत्नी संतोष कुमारी और पुत्र यशपाल गोयल नें उनके नेत्र पलवल डोनर्स क्लब "ज्योतिपुँज" की मदद से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नयी दिल्ली के नेत्र बैंक को दान करवा दिये।पलवल डोनर्स क्लब "ज्योतिपुँज" के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि इस नेत्रदान में पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक और भारत विकास परिषद पलवल की महिला संयोजक अल्पना मित्तल  का विशेष सहयोग रहा।

गत दिवस पलवल स्थित पंजाबी धर्मशाला में हुए श्रद्धांजलि सभा में क्लब की तरफ से नेत्रदाता परिवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्यसमाज के प्रधान मोतीराम गुप्ता ने नेत्रदानी परिवार और पलवल डोनर्स क्लब " ज्योतिपुँज" का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेत्रदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। हम इससे किसी दृष्टिहीन के अँधेरे जीवन में रोशनी भर सकते हैं। 

इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति श्री वैश्य समाज पलवल के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, आर्य समाज जवाहर नगर के प्रधान जय प्रकाश आर्य, सतबीर पटेल, जगबीर सिंह गिरधर, यशवीर सचदेवा, घनश्याम दास , आदर्श गर्ग, अशोक गर्ग,ओम प्रकाश शास्त्री, देशराज शास्त्री, राजेश मंगला , सुनील आर्य, गुलशन आर्य आदि के अलावा उनके परिजनों ने भी अपने विचार रखे।

Comments