परमहंस दाती महाराज ने हीरालाल मारू का साफा व माला पहनाकर किया स्वागत
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। पंचायत समिति सोजत के सोजत रोड के वार्ड 04 के लिये हीरालाल मारू निर्विरोध निर्वाचित हुए। सोजत रोड वार्ड संख्या 4 से हीरालाल मारू निर्विरोध निर्वाचित होने पर गुरुवर श्री शनिधाम पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी दाती महाराज जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे वही परमहंस दाती महाराज ने हीरालाल मारू का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास, पार्षद बाबूलाल आर्य, सुनील यादव, वीरेंद्र पूनिया, मांगीलाल नायक, कालू मारू, डॉलर भाट, निर्मल बेरवा, सुनीलकुमार, चन्द्रशेखर, बाबूलाल पंवार सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
addComments
Post a Comment