प्रगति मैदान...

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 41वें व्यापार मेले का उद्घाटन समारोह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सम्पन्न

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली । प्रगति मैदान में आज से शुरू हुए 41वें ट्रेड फेयर का उद्घाटन करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ट्रेड फेयर ने दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुका है और 41 वर्षो से लगातार यह आयोजन होता आ रहा है, कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो। उन्होंने कहा कि अगले साल प्रगति मैदान को दो और हॉल मिल जाएगेें, जिसके बाद यह फेयर और बड़े लेबल पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां पर एक्जविजन की एक लंभी श्रृंखला शुरू हो सकती है।

इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि देश बहुत बड़ा हो गया है ऐसे में यह फेयर वाषिर्क के बजाय साल में दो बार आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने गर्मी का सीजन खास कर मई-जून महीने में एक और फेयर आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही देशी उद्यमियों को जोड़ कर स्वदेशी फेयर आयोजित करने का भी सुझाव दिया। इससे पीएम के लोकल फोर वोकल और सार्थक होगा।

इस फेयर में टूरिज्म को भी जोड़ा जा सकता है, जिससे देश में पर्यटन को और रफ्तार मिलेगी। श्री गोयल ने यह भी सुझाव दिया कि गर्मियों में आयोजित होने वाले फेयर में भागीदारी करने वालों के लिए शुल्क कम रखा जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा देशी भागीदार शामिल हो। पीयूष गोयल ने कहा कि यह भी सोचना होगा कि क्या भविष्य में डिजिटल पेमेंट को कमप्लसरी किया जाए।

आज भारत की डिजिटल पेमेंट छह सौ करोड़ तक पहुंच गया है, जबकि पिछले एक साल का आंकड़ा देखे तो चाढे चार लाख हजार करोड़ का डिजिटल पेंमेंट हुआ है, जो एक रिकार्ड है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि 

Comments