परमहंस दाती महाराज...

शिक्षित समाज ही राष्ट्र विकास की धुरी : परमहंस दाती महाराज

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पाली के निकटवर्ती डेंडा मार्ग पर दाती सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह और आशीर्वचन समारोह में बोलते हुए श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008महामंडलेश्वर दाती महाराज ने कहा कि राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब शिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार किया जाएगा दाती महाराज ने कहा की शिक्षा ही वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा उन्होंने उपस्थित जन समूह को बच्चो को शिक्षित करने की प्रेरणा दी इस दौरान उत्कृष्ठ परिणाम वाले छात्र छात्रा, वरिष्ठ समाजसेवी और  बुजुर्ग लोगो में से 236 प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके आशीर्वचन एवं भजन संध्या समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें लोक भजन गायक गजेन्द्र राव एवं गायक हनुमान सिंह ईन्दा ने एक से बढ कर एक बेहतरीन गुरु वाणी और भजन सुनाकर लोगो को मनमुग्ध किया इस दौरान भैराराम अखावत, डॉ महेश परिहार, मदन हेमावत, रमेश भानावत, रमेश सहेचा, गोपाल सहेचा, रमेश भोलेचा, संतोष माणेचा, रमेश बावल, दिनेश सोलंकी, मदन सिंह ईन्दा, नैनाराम, यशपालसिंह, नरेन्द्र, नरेश सहित सैकडो लोग मौजूद रहे

Comments